बरेली

गाली-गलौज का विरोध करने गए दरोगा के रिटायर्ड शिक्षक पिता की मौत, पड़ोसी समेत तीन पर हत्या का मुकदमा, जाने क्या है पूरा मामला

किला थाना क्षेत्र के फूलबाग छावनी में शुक्रवार रात गाली-गलौज का विरोध करना एक रिटायर्ड शिक्षक के लिए जानलेवा साबित हुआ। आरोप है कि नशे में धुत पड़ोसी ने दंपती और एक अन्य के साथ मिलकर उन्हें धक्का दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

less than 1 minute read
Aug 09, 2025
मौके पर मौजूद पुलिस और मृतक का फाइल फोटो (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। किला थाना क्षेत्र के फूलबाग छावनी में शुक्रवार रात गाली-गलौज का विरोध करना एक रिटायर्ड शिक्षक के लिए जानलेवा साबित हुआ। आरोप है कि नशे में धुत पड़ोसी ने दंपती और एक अन्य के साथ मिलकर उन्हें धक्का दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

गाजियाबाद के थाना बापूधाम में दरोगा के पद पर तैनात राजेश कुमार छुट्टी पर घर आए थे। उन्होंने बताया कि रात करीब नौ बजे उनका पड़ोसी मनोज शराब के नशे में उनके दरवाजे पर खड़ा होकर गालियां दे रहा था। उनके 65 वर्षीय पिता नत्थूलाल जो सेवानिवृत्त शिक्षक थे, मनोज को समझाने बाहर गए। इसी दौरान मनोज, उसकी पत्नी और किशनपाल ने कथित तौर पर उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े।

काफी देर तक घर न लौटने पर राजेश उन्हें देखने पहुंचे तो पिता बेहोश पड़े मिले। उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सेकेंड अजय कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, और घटनास्थल का जायजा लेकर पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।

किला थाना प्रभारी सुरेश चंद गौतम ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नत्थूलाल हृदय रोग से पीड़ित थे और उनके शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। घटना के प्रत्यक्षदर्शी भी धक्का देने या मारपीट की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। मनोज को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Also Read
View All
बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर का बेटा पुलिस हिरासत में, तिलहर में तेज रफ्तार कार, टक्कर और सूटकेस, मिला नशीला पदार्थ

केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

बॉलीवुड का ख्वाब, 25 करोड़ की ठगी, 800 करोड़ का घोटाला, निवेश का काला जाल, महाठग कन्हैया गुलाटी और भाजपा नेता पर FIR नंबर 42

75 जिलों में एक साथ बजेगा ब्लैकआउट का सायरन, 23 जनवरी को लाइट्स ऑफ-अलर्ट ऑन, मॉक ड्रिल से होगी सुरक्षा की अग्निपरीक्षा

सीबीगंज में हुंडई शोरूम सहित अवैध निर्माण सील, बिना अनुमति निर्माण पर बीडीए की प्रवर्तन टीम ने की कार्रवाई

अगली खबर