बरेली

बरेली में फन सिटी के पास आशुतोष सिटी में दो पक्षों में हंगामा, फायरिंग, इन दबंगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

लेन-देन को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद अब जानलेवा हमले और मारपीट तक पहुँच गया, इज्जतनगर के आशुतोष सिटी में दो पक्षों के बीच पुरानी पैसों की रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट, धमकी और जानलेवा हमले के आरोप लगाए हैं। पुलिस को दिए गए तहरीरों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

2 min read
May 15, 2025

बरेली। लेन-देन को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद अब जानलेवा हमले और मारपीट तक पहुँच गया, इज्जतनगर के आशुतोष सिटी में दो पक्षों के बीच पुरानी पैसों की रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट, धमकी और जानलेवा हमले के आरोप लगाए हैं। पुलिस को दिए गए तहरीरों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

बेटे को धमकाने पर विरोध किया, तो हमला कर दिया

आशुतोष सिटी निवासी अनिल वाधवा पुत्र स्व. मनोहर लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके बेटे शिवम वाधवा का मोहल्ले में ही रहने वाले शिवांश मिश्रा उर्फ सोना पुत्र संजीव मिश्रा से पैसे का लेन-देन चल रहा था। शिवम जब पैसा वापस मांगने गया तो शिवांश ने टालमटोल शुरू कर दी। अनिल वाधवा के अनुसार मंगलवार की रात करीब साढ़े 10 बजे शिवम और शिवांश के बीच आशुतोष सिटी के गेट नंबर-1 पर कहासुनी हो गई। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन तभी शिवांश मिश्रा अपने साथ मौजूद कुछ अज्ञात लोगों के साथ मारपीट पर उतारू हो गया। अनिल वाधवा का आरोप है कि शिवांश ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसे मारे और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।

जान से मारने की नीयत से की गई फायरिंग

वहीं दूसरी ओर शिवांश मिश्रा पुत्र संजीव मिश्रा ने भी थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शिवम वाधवा उस पर लगातार पैसे लौटाने का दबाव बना रहा था और जान से मारने की धमकी दे रहा था। शिवांश के अनुसार वह आशुतोष सिटी गेट नंबर-1 पर खड़ा था, तभी एक चार पहिया वाहन में सवार होकर शिवम वाधवा, रोहन ठाकुर, तुषार मिश्रा और दो अन्य अज्ञात युवक वहां पहुंचे। इनमें से एक व्यक्ति ने उस पर तमंचे से फायर किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। पीड़ित का दावा है कि हमलावरों ने उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और भीड़ इकट्ठा होने पर सभी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read
View All
450 करोड़ के बरेली-पीलीभीत-सितारगंज हाईवे निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, जुलाई तक शुरू होगा आवागमन, आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा मार्ग

22 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में हुई स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) की मुख्य परीक्षा, 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी हुए शामिल

गोल्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, ब्याज का लालच देकर 25 लोगों का सोना हड़पा, FIR दर्ज

परीक्षा के पहले दिन ही फजीहत, बरेली कॉलेज में मोबाइल से नकल करते पकड़ी गई छात्रा, विश्वविद्यालय को भेजी रिपोर्ट

डा. प्रवीण तोगड़िया बोले, बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा भारत की जिम्मेदारी, युनुस को तिहाड़ भेजो

अगली खबर