बरेली

यूपी के इस जिले में तीन दिनों तक रहेगा अवकाश, डीएम ने दिया आदेश, जानें मामला

बरेली में आला हजरत का उर्स 29, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में मुरीदीन शामिल होंगे।

less than 1 minute read
Aug 28, 2024

बरेली। बरेली में आला हजरत का उर्स 29, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में मुरीदीन शामिल होंगे। इसकी वजह से शहर में यातायात जाम और छात्रों के लिए असुविधा हो सकती है। डीएम रविंद्र कुमार ने इसे ध्यान में रखते हुये 29, 30 और 31 अगस्त को नौ विद्यालय बंद रखने का आदेश जारी किया है।

31 अगस्त केा बंद रहेंगे शहर के सभी शिक्षण संस्थान
बरेली शहर के सभी शिक्षण संस्थान 31 अगस्त को बंद रहेंगे। हालांकि, पहले से निर्धारित परीक्षाएं और पुलिस भर्ती परीक्षा यथावत आयोजित की जाएंगी। इसमें जिन अध्यापकों की डयूटी लगी है। वह अपनी डयूटी करेंगे। पुलिस भर्ती परीक्षा में जिनकी डयूटी नहीं है। वह सभी स्कूल बंद रहेंगे।

शहर के इन विद्यालयों को बंद करने का आदेश
डीएम रविंद्र कुमार ने बुधवार को शहर के प्रभावित विद्यालयों में इस्लामियाँ गर्ल्स इण्टर कालेज, एफ०आर० इस्लामियाँ इण्टर कालेज, कस्तूरबा नगर निगम बालिका इण्टर कालेज, खलील उ०मा०विद्यालय, एस०वी० इण्टर कालेज, डी०ए०वी० उ०मा० विद्यालय, रामभरोसे गर्ल्स इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज और राजकीय बालिका इण्टर कालेज को बंद करने का आदेश दिया है। आला हजरत उर्स की वजह से अगले तीन दिनों तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।

Published on:
28 Aug 2024 08:24 pm
Also Read
View All
मौलाना तौकीर के करीबी नेता के बारातघर पर एक साथ गरजे तीन बुलडोजर, एसपी सिटी के साथ एसडीएम समेत बीडीए अफसरों ने संभाला मोर्चा

तीन सौ बेड अस्पताल बना चोरों का अड्डा, दिनदहाड़े CT स्कैन सेंटर की केबल चोरी, CCTV उखाड़ कर फेंका, इलाज ठप

बदायूं में 24 घंटे में वारदात पर वारदात, डीआईजी की समीक्षा बैठक से पहले दिनदहाड़े लूट मामले में इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज में तीन सस्पेंड

एसपी साउथ ने बैरक से लेकर मालखाने तक जांची रिकॉर्ड फाइलें, पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी पुलिसिंग

बरेली बार में घमासान: नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष और सचिव पर सीधी टक्कर, 80 उम्मीदवार मैदान में

अगली खबर