बरेली

ये हैं पशु प्रेमी… 5 हजार के बकरे के लिए खर्च किए 25 हजार, तस्करों के भी छूटे पसीने, जाने क्या है पूरा मामला

बारादरी के मुंशी नगर निवासी समाजसेवी शालिनी अरोरा ने अपने पालतू बकरे 'हीरा' की चोरी के बाद पूरे जिले में तहलका मचा दिया। चोरी की घटना के बाद उन्होंने अपनी कार से जिले भर के बाजारों में चक्कर लगाकर पशु तस्करों की नाक में दम कर दिया। पांच दिन की लगातार तलाश के बाद बुधवार को बारादरी थाने के बाहर बकरा इस शर्त पर लौटा दिया गया कि वह कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगी।

less than 1 minute read
May 01, 2025

बरेली। बारादरी के मुंशी नगर निवासी समाजसेवी शालिनी अरोरा ने अपने पालतू बकरे 'हीरा' की चोरी के बाद पूरे जिले में तहलका मचा दिया। चोरी की घटना के बाद उन्होंने अपनी कार से जिले भर के बाजारों में चक्कर लगाकर पशु तस्करों की नाक में दम कर दिया।

पांच दिन की लगातार तलाश के बाद बुधवार को बारादरी थाने के बाहर बकरा इस शर्त पर लौटा दिया गया कि वह कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगी।

रिठौरा में पशु सेवा आश्रम चलाती हैं शालिनी अरोरा

शालिनी अरोरा रिठौरा के पास स्थित अपने पशु सेवा आश्रम में निराश्रित और घायल जानवरों की देखभाल करती हैं। उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व रेस्क्यू कर लाई गई एक बकरी ने आश्रम में बच्चे को जन्म दिया था। डेढ़ वर्ष का यह बकरा शुक्रवार को आश्रम के बाहर खेल रहा था, तभी बाइक सवार दो युवक उसे उठा ले गए। घटना के तुरंत बाद शालिनी ने साथी कार्यकर्ताओं के साथ अपनी कार निकाली और जिले के तमाम कस्बों, बाजारों और गलियों में बकरे की तलाश शुरू कर दी।

5 दिन की मशक्कत के बाद मिला बकरा

पांच दिन की तलाश में उन्होंने लगभग 25 हजार रुपये खर्च किए। इस दौरान उन्होंने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। खोजबीन के दौरान एक पुलिसकर्मी से उनकी तकरार भी हो गई। बुधवार शाम कुछ पशु व्यापारियों ने शालिनी से संपर्क कर बकरा लौटाने की बात कही, साथ ही यह शर्त भी रखी कि वह किसी के खिलाफ शिकायत नहीं करेंगी। इसके बाद बारादरी थाने के बाहर बकरा शालिनी को सौंप दिया गया।

Also Read
View All

अगली खबर