बरेली

दिव्यांग के साथ महिला ने किया कुछ ऐसा, जानकर हो जाएंगे हैरान

नवाबगंज में एक महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिव्यांग युवक के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे एक लाख रुपये ठग लिए गए।

less than 1 minute read
Dec 11, 2024
फोटो: पत्रिका

बरेली। नवाबगंज में एक महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिव्यांग युवक के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे एक लाख रुपये ठग लिए गए। दूसरी बार भी उसे धमकाकर रुपये मांगे गए। इससे परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

अश्लील फोटो बनाकर ठगे एक लाख रुपये

नवाबगंज में दिव्यांग युवक बच्चों को कोचिंग पढ़ाता है। उसका आरोप है कि रविवार को उसके मोबाइल फोन पर एक महिला ने वीडियो कॉल की। उसने कॉल रिसीव कर ली। इसी दौरान महिला ने फोटो और वीडियो बना ली। कुछ देर बाद महिला ने उसके फोन पर क्लिप बनाकर डाल दी, जिसे देख उसके होश उड़ गए।

पीड़ित की तहरीर पर महिला पर एफआईआर, जांच शुरु

बाद में महिला ने उससे रुपये मांगे। रुपये न देने पर महिला ने फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। दिव्यांग ने बदनामी के डर से एक लाख दो हजार रुपये उसके खाते में डाल दिए। उसके बाद महिला ने 50 हजार रुपये और मांगे। इसके बाद पीड़ित ने तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Also Read
View All

अगली खबर