बरेली उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक स्कूल, कॉलेज, बैंक और बीमा कार्यालय बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने 11 और 12 अक्टूबर को महानवमी और दशहरा के अवसर पर अवकाश की घोषणा की है, जबकि 13 अक्टूबर को रविवार होने के कारण पहले से ही छुट्टी है।
बरेली | बरेली उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक स्कूल, कॉलेज, बैंक और बीमा कार्यालय बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने 11 और 12 अक्टूबर को महानवमी और दशहरा के अवसर पर अवकाश की घोषणा की है, जबकि 13 अक्टूबर को रविवार होने के कारण पहले से ही छुट्टी है। इसका मतलब है कि अधिकतर सरकारी कार्यालय, बैंक, और बीमा दफ्तर 14 अक्टूबर सोमवार से ही सामान्य रूप से कार्य करेंगे।
आज और कल बैंकों और बीमा दफ्तरों में अवकाश
नवरात्र और दशहरे के अवसर पर प्रदेश के बैंकों और बीमा कार्यालयों में 11 और 12 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया गया है। यह छुट्टी 'नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट' के तहत की गई है, जिससे इन कार्यालयों में सोमवार, 14 अक्टूबर से कामकाज पुनः शुरू होगा।
महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को महानवमी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। उन्होंने यह अवकाश 'नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट' के तहत घोषित किया है। इसके अलावा, 12 अक्टूबर को दशहरा का अवकाश रहेगा।