बरेली

गंगा दशहरा स्नान को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन: 4 जून शाम 6 बजे से 5 जून तक भारी वाहनों पर रोक

गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर चौबारी घाट, रामगंगा नदी पर होने वाले स्नान को देखते हुए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की है। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 4 जून शाम 6 बजे से 5 जून तक विशेष यातायात योजना लागू रहेगी, जिससे स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

2 min read
Jun 03, 2025
गंगा दशहरा स्नान को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर चौबारी घाट, रामगंगा नदी पर होने वाले स्नान को देखते हुए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की है। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 4 जून शाम 6 बजे से 5 जून तक विशेष यातायात योजना लागू रहेगी, जिससे स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

ट्रैफिक डायवर्जन की मुख्य बातें:

4 जून शाम 6 बजे से 5 जून तक भारी वाहन और रोडवेज बसें निम्न मार्गों पर प्रतिबंधित रहेंगी:

देवचरा, रम्पुरा, अखा से रामगंगा की ओर

चौपला चौराहा / रामगंगा पुल की ओर

बुखारा मोड़ से रामगंगा की दिशा में

रामगंगा पुल पर पूरी तरह से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

वैकल्पिक मार्ग और रूट डायवर्जन:

  1. दिल्ली-रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें यदि बरेली आ रही हैं, तो उन्हें:

झुमका तिराहा → बड़ा बाईपास → विलवा → विलयधाम → इन्वर्टिस तिराहा → ट्रांसपोर्ट नगर → सेटेलाइट बस स्टैंड से होकर लाया जाएगा।

लखनऊ जाने वाले वाहन बड़ा बाईपास के रास्ते निकलेंगे।

  1. बदायूं से बरेली आने वाले वाहन:

देवचरा → दातागंज → फतेहगंज पूर्वी → बड़ा बाईपास → इन्वर्टिस तिराहा → ट्रांसपोर्ट नगर के रास्ते से शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

  1. नैनीताल और पीलीभीत से आने वाले भारी वाहन:

ये वाहन भी बड़ा बाईपास → विलवा → विलयधाम → इन्वर्टिस तिराहा से सेटेलाइट बस स्टैंड तक पहुंच सकेंगे।

श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था:

गंगा दशहरा पर्व पर रामगंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें। रामगंगा पुल और मुख्य सड़कों पर वाहन खड़े न करें ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे रामगंगा की ओर जाने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

पुलिस बल की तैनाती और ड्यूटी:

इज्जतनगर पुलिस: झुमका तिराहा, विलवा पुल, विलयधाम, लालपुर गांव कट पर तैनात रहेगी।

बिथरी चैनपुर पुलिस: नवदिया झादा, इन्वर्टिस तिराहा पर तैनात होगी।

फरीदपुर पुलिस: बुखारा मोड़ पर तैनात रहकर सभी भारी वाहनों और रोडवेज बसों को रामगंगा की ओर आने से रोकेंगी।

Also Read
View All
दो महीने पहले आईवीआरआई कर्मी से की थी लव मैरिज, फिर कर दी गला दबाकर हत्या, इस ज़िद पर अड़ी थी पत्नी, सास ससुर समेत आरोपी गिरफ्तार

योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने अविमुक्तेश्वरानंद पर बोला हमला, हम उन्हें शंकराचार्य नहीं मानते, गोकशी पर बड़ा बयान

बरेली में युवाओं और महिलाओं के लिए स्टार्टअप मौका, दूध-टमाटर-बेकरी से बदलेगा कारोबार, डिप्टी सीएम करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

माघ पूर्णिमा पर बरेली में ट्रैफिक अलर्ट, सुबह 4 से इतने समय तक भारी वाहनों की एंट्री बंद, ये रास्ते रहेंगे प्रतिबंधित

मंदिर-मस्जिद पर नहीं, धार्मिक स्थलों के आधिपत्य वाली दुकानों-शोरूम की कुर्की करेगा नगर निगम

अगली खबर