बरेली

रक्षाबंधन पर ट्रैफिक का बदला रूट, भारी वाहनों की एंट्री पर रोक, इन रास्तों से होगा आवागमन, जाने

रक्षाबंधन के दिन शहर में भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। शनिवार को बहनों की आवाजाही और त्योहार की भीड़ को देखते हुए बरेली शहर में भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बैन कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान और एडवाइजरी जारी कर दी है।

less than 1 minute read
Aug 09, 2025

बरेली। रक्षाबंधन के दिन शहर में भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। शनिवार को बहनों की आवाजाही और त्योहार की भीड़ को देखते हुए बरेली शहर में भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बैन कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान और एडवाइजरी जारी कर दी है।

एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया शनिवार सुबह 6 बजे से त्योहार खत्म होने तक भारी वाहन, ट्रैक्टर-ट्रॉली (दूध, पेट्रोल, सब्जी जैसी आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर) शहर में दाखिल नहीं हो सकेंगे। ये वाहन झुमका तिराहा, रोड नं-01 परसाखेड़ा, विलवा, विलयधाम, लालपुर कट, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्ट नगर, बुखारा मोड़ और रामगंगा तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे।

इन रास्तों से जा सकेंगे वाहन

  • दिल्ली, रामपुर, नैनीताल और पीलीभीत की तरफ से आने वाले वाहन अगर बदायूं की ओर जा रहे हैं तो उन्हें झुमका तिराहा, विलवा, इन्वर्टिस, फतेहगंज पूर्वी, नवादा मोड़ होते हुए दातागंज-देवचरा भेजा जाएगा।
  • दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत और लखनऊ से बरेली आने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास, झुमका तिराहा, रोड नं. 01, परसाखेड़ा, इन्वर्टिस तिराहे से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे।
  • दिल्ली और रामपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहन झुमका तिराहा, विलवा, इन्वर्टिस तिराहे के रास्ते जाएंगे। लखनऊ से दिल्ली की तरफ लौटने वाले वाहनों के लिए भी यही रूट रहेगा।

आम जनता से अपील

पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे त्योहार के दिन वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें ताकि जाम से बचा जा सके। त्योहार की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त व्यवस्था की है।

Also Read
View All
खेतों में ज़हर, मिट्टी में मौत, धान-गेहूं नहीं, उग रही है तबाही, नाइट्रोजन खत्म, उखड़ रहीं सांसें, तो क्या बंजर हो जाएगी ज़मीन

बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर का बेटा पुलिस हिरासत में, तिलहर में तेज रफ्तार कार, टक्कर और सूटकेस, मिला नशीला पदार्थ

केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

बॉलीवुड का ख्वाब, 25 करोड़ की ठगी, 800 करोड़ का घोटाला, निवेश का काला जाल, महाठग कन्हैया गुलाटी और भाजपा नेता पर FIR नंबर 42

75 जिलों में एक साथ बजेगा ब्लैकआउट का सायरन, 23 जनवरी को लाइट्स ऑफ-अलर्ट ऑन, मॉक ड्रिल से होगी सुरक्षा की अग्निपरीक्षा

अगली खबर