बरेली

पत्नी के मायके जाने से परेशान ई-रिक्शा चालक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने बताई ये सच्चाई

कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर मोहल्ले में गुरुवार दोपहर एक ई-रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर जिंदगी खत्म कर ली। पत्नी के मायके जाने और शराब की लत से जूझ रहे युवक ने यह कदम उठाया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

less than 1 minute read
Aug 28, 2025
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस, फॉरेंसिक टीम और लोगों की भीड़ (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर मोहल्ले में गुरुवार दोपहर एक ई-रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर जिंदगी खत्म कर ली। पत्नी के मायके जाने और शराब की लत से जूझ रहे युवक ने यह कदम उठाया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक की पहचान 35 वर्षीय बबलू पुत्र मोहम्मद उमर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार बबलू शराब का आदी था। उसकी इसी आदत से परेशान होकर पत्नी साजदा दो दिन पहले ही सराय मोहल्ले स्थित मायके चली गई थी। पत्नी के जाने के बाद से ही बबलू अवसाद में रहने लगा था।

गुरुवार दोपहर जब पड़ोसियों ने उसे घर से बाहर आते-जाते नहीं देखा तो उन्होंने बहन को सूचना दी। बहन जब घर पहुंची तो देखा कि बबलू छत के कुंडे से रस्सी के सहारे लटका हुआ है। शोर मचने पर आसपास के लोग और परिजन भी मौके पर जुट गए।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बबलू तीन बच्चों का पिता था। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Also Read
View All
दो महीने पहले आईवीआरआई कर्मी से की थी लव मैरिज, फिर कर दी गला दबाकर हत्या, इस ज़िद पर अड़ी थी पत्नी, सास ससुर समेत आरोपी गिरफ्तार

योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने अविमुक्तेश्वरानंद पर बोला हमला, हम उन्हें शंकराचार्य नहीं मानते, गोकशी पर बड़ा बयान

बरेली में युवाओं और महिलाओं के लिए स्टार्टअप मौका, दूध-टमाटर-बेकरी से बदलेगा कारोबार, डिप्टी सीएम करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

माघ पूर्णिमा पर बरेली में ट्रैफिक अलर्ट, सुबह 4 से इतने समय तक भारी वाहनों की एंट्री बंद, ये रास्ते रहेंगे प्रतिबंधित

मंदिर-मस्जिद पर नहीं, धार्मिक स्थलों के आधिपत्य वाली दुकानों-शोरूम की कुर्की करेगा नगर निगम

अगली खबर