बरेली

दो गैस एजेंसी करवा रहीं थीं ब्लैक मार्केटिंग, 79 सिलेंडर पकड़े, चार पर मुकदमा दर्ज

शहर में गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। संजय नगर होली चौराहा स्थित एक मकान में अवैध रूप से 79 एलपीजी सिलेंडरों का भंडारण किया गया था। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की स्वीकृति के बाद बारादरी थाना में दो गैस एजेंसी संचालकों, एक स्थानीय व्यक्ति और डिलीवरी मैन पर आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

2 min read
Apr 05, 2025

बरेली। शहर में गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। संजय नगर होली चौराहा स्थित एक मकान में अवैध रूप से 79 एलपीजी सिलेंडरों का भंडारण किया गया था।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की स्वीकृति के बाद बारादरी थाना में दो गैस एजेंसी संचालकों, एक स्थानीय व्यक्ति और डिलीवरी मैन पर आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुखबिर की सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई

जिला पूर्ति अधिकारी (DSO) नीरज सिंह ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर संजय नगर के एक घर में छापा मारा गया। घर के भीतर और बाहर खड़े ऑटो (UP 25 ET 3215) से कुल 79 एलपीजी सिलेंडर बरामद किए गए। इस मामले में अरुण कुमार, निवासी संजय नगर, जो उस मकान का मालिक है, के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वह मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला था और उसने मकान के भूतल पर सिलेंडरों का अवैध भंडारण किया था।

एजेंसी मालिक और डिलीवरी मैन पर केस

मामले में मैसर्स केहरी इंडेन ग्रामीण वितरक, ग्राम धिमरी (नवाबगंज) के संचालक, मैसर्स ओम अनंत गैस एजेंसी, भुता (फरीदपुर) के प्रोपराइटर और ग्राम धिमरी निवासी सोमपाल पुत्र भजनलाल, जो गैस सिलेंडरों को मौके पर डिलीवर कर रहा था, को भी नामजद किया गया है।
डिलीवरी मैन सोमपाल ने बयान में कहा कि वह एजेंसी स्वामी के निर्देश पर अरुण कुमार के घर सिलेंडर उतारने आया था।

भीड़भाड़ वाले इलाके में चल रहा था अवैध धंधा

पूर्ति विभाग के अनुसार, घनी आबादी के बीच इस तरह ज्वलनशील पदार्थों का भंडारण न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा भी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान का इस तरह के गैरकानूनी कार्य में उपयोग भी एक गंभीर मामला है।


डीएसओ ने दी चेतावनी

जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने कहा कि जिले में कहीं भी गैस रिफिलिंग या अवैध भंडारण की सूचना मिलने पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से भी ऐसे मामलों की सूचना देने की अपील की है।

Also Read
View All
दिल्ली-लखनऊ के बीच बरेली बनेगा उद्योग का नया हब, इंडिया फ़ूड एक्सपो में निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर खुला

कब तक दहेज की बलि चढ़ती रहेंगी बेटियां… दहेज के लिए विवाहिता की जहर देकर हत्या, न्याय को दर-दर भटक रहा भाई

दि डेन कैफे बर्थडे पार्टी कांड: फरार ऋषभ ठाकुर ने कोर्ट में किया सरेंडर, कचहरी रोड पर रीलबाजी का वीडियो वायरल

महाराष्ट्र हज कमेटी में हिंदू सीईओ की नियुक्ति पर बवाल, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का कड़ा एतराज, जानें क्या बोले…

28 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की एलटी ग्रेड परीक्षा शुरू, 21 केंद्रों पर दो दिन सहायक अध्यापकों की अग्निपरीक्षा, प्रशासन अलर्ट

अगली खबर