बरेली

Bareilly News: एसडीएम ने बनाया फरियादी को मुर्गा, जानें क्यों गुस्से में आए साहब

बरेली। मंडनपुर गांव में श्मशान भूमि की पैमाइश कराने पहुंचे एक ग्रामीण ने एसडीएम मीरगंज उदित पवार पर गंभीर आरोप लगाया। आरोप है कि कब्जे की शिकायत से नाराज एसडीएम ने उसे अपने ही कार्यालय में मुर्गा बना दिया। इसका वीडियो भी वायरल हो गया है।

less than 1 minute read
Sep 15, 2023

मीरगंज के मंडनपुर गांव का मामला

ग्राम मंडनपुर के पप्पू, जुक्खी, रामवीर, महेश, राजकुमार, पूरन लाल, धर्मपाल, गेंदन लाल, बाबू राम, हरी कृष्ण, ओमकार, प्रेमपाल, छोटे लाल शुक्रवार को एसडीएम से मिलने पहुंचे। उन्होंने गांव के श्मशान भूमि की पैमाइश और धार्मिक स्थल की जगह की समस्याओं को लेकर शिकायत की। पप्पू ने बताया कि गांव में दूसरे समुदाय के लोग श्मशान भूमि की जमीन को अपने कब्रिस्तान में मिलाकर कब्जा कर रहे है। उन्होंने श्मशान भूमि और कब्रिस्तान की जगह की पैमाइश कराने की मांग की, ताकि भविष्य में किसी तरह का कोई विवाद न हो सके। पप्पू ने बताया कि इस पर एसडीएम भड़क गए। उन्होंने कार्यालय में ही उन्हें मुर्गा बना दिया। उन्होंने जब मुर्गा बनाने कारण पूछा तो वह अभद्रता करने लगे। यहां तक की प्रमाण पत्र फेंक दिए। यह देख बाकी ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। मुर्गा बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

एसडीएम ने आरोप बताया गलत, बोले- युवक खुद बना मुर्गा

एसडीएम मीरगंज उदित पवार ने बताया कि वह फरियादियों को सुन रहे थे। इसी बीच एक फरियादी के साथ एक दर्जन लोग दफ्तर में आए। जिसमें से एक फरियादी आते ही मुर्गा बन गया। जब उससे कारण पूछा तो उसने बताया मेरे गांव में कब्रिस्तान मौजूद हैं, लेकिन श्मशान भूमि की जगह नहीं है, जबकि खतौनी में दर्ज है। मैंने उसे जांच कराने की बात कही तब जाकर वह उठा।

Published on:
15 Sept 2023 09:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर