बारादरी क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। पीड़ित युवक का आरोप है कि हमला पुराने रंजिश के चलते किया गया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना परिजनों ने थाने में दी है।
बरेली। बारादरी क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। पीड़ित युवक का आरोप है कि हमला पुराने रंजिश के चलते किया गया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना परिजनों ने थाने में दी है।
बारादरी के सिकलापुर निवासी युवक ने बताया कि करीब चार माह पूर्व उसकी नवविवाहिता पत्नी के साथ पड़ोस में रहने वाले पियूष, प्रिंस और कुनाल ने अश्लील हरकतें की थीं, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। तभी से आरोपी युवक रंजिश मानने लगे थे।
पीड़ित ने बताया कि बीते 18 अप्रैल को दोपहर करीब डेढ़ बजे तीनों युवक अपने पिता राजा पुत्र स्व. होरी सिंह के साथ शराब के नशे में उसके घर में जबरन घुस आए और लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने गालियाँ देते हुए मारपीट की, जिससे पीड़ित को सिर, कान, पेट सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
आरोपियों ने घर के घरेलू सामान में भी तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। घटना को पीड़ित की पत्नी समेत परिवारजनों ने होते हुए देखा और बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। पीड़ित ने बारादरी थाने में लिखित तहरीर देकर मारपीट, जानलेवा हमला, घर में घुसकर तोड़फोड़ व धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।