बरेली

पत्नी से छेड़छाड़, विरोध करने पर पति को पीटा, घर में घुसकर तोड़फोड़, दी जान से मारनी की धमकी

बारादरी क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। पीड़ित युवक का आरोप है कि हमला पुराने रंजिश के चलते किया गया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना परिजनों ने थाने में दी है।

less than 1 minute read
Apr 24, 2025

बरेली। बारादरी क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। पीड़ित युवक का आरोप है कि हमला पुराने रंजिश के चलते किया गया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना परिजनों ने थाने में दी है।

बारादरी के सिकलापुर निवासी युवक ने बताया कि करीब चार माह पूर्व उसकी नवविवाहिता पत्नी के साथ पड़ोस में रहने वाले पियूष, प्रिंस और कुनाल ने अश्लील हरकतें की थीं, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। तभी से आरोपी युवक रंजिश मानने लगे थे।

शराब के नशे में लाठी-डंडों से पीटा, युवक घायल

पीड़ित ने बताया कि बीते 18 अप्रैल को दोपहर करीब डेढ़ बजे तीनों युवक अपने पिता राजा पुत्र स्व. होरी सिंह के साथ शराब के नशे में उसके घर में जबरन घुस आए और लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने गालियाँ देते हुए मारपीट की, जिससे पीड़ित को सिर, कान, पेट सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।

घर में घुसकर तोड़फोड़, जान से मारनी की धमकी

आरोपियों ने घर के घरेलू सामान में भी तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। घटना को पीड़ित की पत्नी समेत परिवारजनों ने होते हुए देखा और बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। पीड़ित ने बारादरी थाने में लिखित तहरीर देकर मारपीट, जानलेवा हमला, घर में घुसकर तोड़फोड़ व धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read
View All
सोशल मीडिया पर पुलिस के ‘डिजिटल सिपाही’ डिजिटल वॉलंटियर्स बने पुलिस की आंख-कान, फेक न्यूज़ पर होगा सीधा हमला

बरेली के इस ग्राम प्रधान पति ने स्कूल की रसोइया से की घिनौनी हरकत, मुंह खोलने पर दी नौकरी से निकलवाने की धमकी

खून से सनी पटरियां… गरीब रथ ने दो मासूमों समेत पांच को रौंदा, खरीदारी कर लौट रहा पूरा परिवार एक झटके में उजड़ा

नेपियर घास लगाने पर किसानों को 20 हजार का अनुदान देगी योगी सरकार, मुफ्त मिलेंगी जड़ें, ऐसे करें आवेदन

बरेली दंगे का कमांड सेंटर ढहा, यहां हुई थी खुफिया साजिश, पूर्व पार्षद वाजिद के मैरिज हॉल पर दहाड़ता रहा बुलडोजर, जमींदोज

अगली खबर