बाड़मेर

Rajasthan: राजस्थान में बॉर्डर के पास गरजे जगुआर और सुखोई, ‘महा-गजराज’ में हाईवे पर उतरे लड़ाकू विमान

बाड़मेर के गांधव क्षेत्र में मंगलवार को वायुसेना ने ‘महा-गजराज’ युद्धाभ्यास किया। एक एक्सप्रेस-वे की आपातकालीन हवाई पट्टी पर फाइटर जेट्स ने लैंडिंग और उड़ान का प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Nov 11, 2025
बाड़मेर में महा-गजराज युद्धाभ्यास। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के बाड़मेर में बने एक हाईवे पर मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने अपनी शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया। 'महा-गजराज' अभियान के तहत आयोजित युद्धाभ्यास में वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हवाई पट्टी पर लैंडिंग और टेकऑफ कर अपनी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया।

तीन किलोमीटर लंबी और 33 मीटर चौड़ी इस आपातकालीन हवाई पट्टी पर सबसे पहले परिवहन विमान सी-295 ने ‘टच एंड गो’ कर उड़ान भरी। इसके बाद फाइटर जेट जगुआर ने हाईवे पर उतरकर पुनः आकाश की ओर उड़ान भरी, जबकि अंत में सुखोई-30 एमकेआई ने भी लैंडिंग कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें

अजीत का नाम लेकर बार-बार बेहोश हो रही मां, केवल 5 सेकंड के लिए दिखाया शव, जताई हत्या की आशंका

यह तीसरी बार है जब इस एक्सप्रेस-वे पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने अभ्यास के दौरान लैंडिंग की है। युद्धाभ्यास शुरू होने से पूर्व प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से हाई-वे पर आमजन की आवाजाही पूर्णतः बंद कर दी थी।

इमरजेंसी एयर स्ट्रिप की वैधता की परख

वायुसेना अधिकारियों के अनुसार, इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में एयर स्ट्रिप की उपयोगिता और वैधता की परख करना है। दक्षिण-पश्चिमी कमान द्वारा संचालित 'महा-गजराज' अभियान के तहत यह अभ्यास किया गया, जिसमें तीन विमानों- सी-295, जगुआर और सुखोई-30 को हाईवे पर लैंड कराया गया।

यह वीडियो भी देखें

ग्रामीणों में उत्साह, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान उतरने की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें निर्धारित क्षेत्र से पहले ही रोक दिया गया। इस दौरान पुलिस बल और एनसीसी कैडेट्स ने सुरक्षा प्रबंधन संभाला। अभ्यास के दौरान वायुसेना एवं सेना के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और सरपंच भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें

Rape News: पहचान बदली, नशीली ड्रिंक पिलाकर किया रेप, अश्लील वीडियो बनाया, सिरगेट से दागा, करना चाहता था धर्म परिवर्तन

Also Read
View All

अगली खबर