बाड़मेर

बाड़मेर में अगले 7 दिन कड़ाके की पड़ेगी सर्दी, शीतलहर ढाएगी कहर, कोहरा और मावठ की संभावना

पूरा थार कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। गत तीन दिनों से दिन और रात में भारी सर्दी का असर है और तापमान में कमी दर्ज की जा रही है

less than 1 minute read

पहाड़ों पर जमकर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों में शुरू हो गया है और पूरा थार कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। गत तीन दिनों से दिन और रात में भारी सर्दी का असर है और तापमान में कमी दर्ज की जा रही है। बाड़मेर में बीती रात चली शीतलहर से मंगलवार को न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से अधिक की कमी के साथ 8.4 डिग्री दर्ज किया गया।

लबादे भी सर्दी को रोक नहीं पा रहे

बाड़मेर में सर्दी पूरे जोरों पर चल रही है। रात के साथ दिन में भी लोग ठिठुरते दिखे। लबादे भी सर्दी को रोक नहीं पा रहे है। तेज हवा कहर बनी हुई है। सर्दी से अभी राहत की कोई उम्मीद नहीं है। आगामी दिनों में कोहरा और मावठ की संभावना भी जताई गई है। ऐसे में जनवरी में रेकार्ड सर्दी पड़ेगी।

जनवरी में पहली बार 10 डिग्री के नीचे पारा

नया साल शुरू होने के बाद पहली बार 7 जनवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे आया और 8.4 डिग्री रेकार्ड किया गया। जबकि 1 जनवरी को 10.2 व 5 जनवरी को 13.4 डिग्री तक चढ़ गया। इसके बाद चली शीतलहर से रात का पारा करीब 5 डिग्री से अधिक की गिरावट के साथ 8.4 पर पहुंचा है।

9 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से शीतलहर

बाड़मेर में मंगलवार को दिन में 9 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से शीतलहर का प्रकोप रहा। लोग तेज हवा से बचाव करते रहे। वहीं आसमान साफ रहने से दिन में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत है।

Published on:
07 Jan 2025 09:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर