बाड़मेर

बाड़मेर: 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमें

Barmer News Today: साढ़े तीन साल का मासूम 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। परिजनों की सूचना पर रेस्क्यू के लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

2 min read
Nov 20, 2024

बाड़मेर। रागेश्वरी थाना क्षेत्र के अर्जुन की ढाणी (छोटू) में बुधवार शाम को साढ़े तीन साल का मासूम 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। परिजनों की सूचना पर रेस्क्यू के लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से मासूम बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो अब तक जारी है।

रागेश्वरी थानाधिकारी आदेशकुमार ने बताया कि अर्जुन की ढाणी में नए बोरवेल का काम चल रहा था। इस दौरान पुराने बोरवेल से मोटर खोलकर ले गए। इस बीच बोरवेल खुला रह गया और पप्पूराम का साढ़े तीन साल का पुत्र नरेश गिर गया। सूचना पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सूचना के बाद एसडीएम केशव मीणा, गुड़ामलानी डिप्टी मदनसिंह, थानाधिकारी समेत एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची।

कैमरे की मदद से देखा मूवमेंट

प्रशासन ने यहां एक टीवी लगाकर उससे कैमरा कनेक्ट किया है। कैमरा रस्सी के जरिए बोरवेल में उतारा गया। इसमें बच्चे के मूवमेंट को देखा गया। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालने के प्रयास शुरू हुए, करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद मासूम को बाहर निकालने के प्रयास जारी है।

ऐसे हुआ हादसा...

पुलिस ने बताया कि पप्पूराम के खेत में पुराना बोरवेल था, जिस पर मोटर लगी थी। अब खेत में नया बोरवेल खुदवाया है। पुराने बोरवेल की मोटर खोलकर बाहर निकाली और नए में लगा दी। लेकिन पुराने बोरवेल को बंद करना भूल गए। घर के आगे होने पर साढ़े तीन साल का मासूम खेलता हुआ बोरवेल तक पहुंच गया। हालांकि बोरवेल जमीन से एक से डेढ़ फीट ऊचाई पर है, लेकिन मासूम खेलते-खेलते उसमें गिर गया।

100 फीट पर पानी, बच्चा दिखा 110 फीट नीचे

अधिकारियों ने कैमरे की मदद से बोरवेल में मासूम के मूवमेंट देखने की कोशिश की गई। जिसमें सामने आया कि 100 फीट पर पानी है, जबकि मासूम करीब 110 फीट तक नीचे पहुंच गया। इसके चलते आशंका बढ़ गई। टीमें लगातार बचाव के लिए प्रयास में जुटी हुई है।

Updated on:
20 Nov 2024 08:32 pm
Published on:
20 Nov 2024 06:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर