बाड़मेर

बिजली ने अटकाई पानी की आपूर्ति, सिर्फ एक ट्रांसफार्मर के इंतजार पूरी बस्ती प्यासी

शिव क्षेत्र के राजडाल ग्राम पंचायत के राजस्व गांव जुणेजों की ढाणी में सरकारी नलकूप में बिजली कनेक्शन जारी नहीं होने से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तीन -चार माह पहले जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से सरकारी नलकूप खुदवाया गया था।

less than 1 minute read

ट्रांसफार्मर जारी संबंधित ठेकेदार ने अब तक नहीं लगाया, चार माह से इंतजार

शिव क्षेत्र के राजडाल ग्राम पंचायत के राजस्व गांव जुणेजों की ढाणी में सरकारी नलकूप में बिजली कनेक्शन जारी नहीं होने से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तीन -चार माह पहले जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से सरकारी नलकूप खुदवाया गया था। ग्रीष्म ऋतु शुरू होते ही ग्रामीणों को उम्मीद जगी थी कि अब पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। नलकूप खुदाई के दो माह बाद भी बिजली कनेक्शन के अभाव में नलकूप से जलापूर्ति शुरू नहीं हुई। ऐसे में ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ।

ट्रांसफार्मर का इंतजार

जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नलकूप की खुदाई कार्य पूर्ण होने के साथ ही बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिया था। मांग पत्र के अनुरूप राशि जमा भी कर दी। डिस्कॉम के ठेकेदार ने नलकूप तक बिजली लाइन तो बिछा दी। ट्रांसफार्मर के अभाव में बिजली कनेक्शन जारी नहीं हुआ।

''गांव में नलकूप खुदे को काफी समय हो गया है। बिजली कनेक्शन के अभाव में नलकूप से जलापूर्ति शुरू नहीं हुई। इसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया।'' रहीम खान जुणेजा, ग्रामीण

बोले अ​धिकारी

नलकूप की खुदाई होने के साथ ही बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन का डिमांड राशि जमा करवा दी थी। अभी तक बिजली लाइन बिछाई गई है,कनेक्शन जारी नहीं हुआ।इस संबंध में डिस्कॉम अधिकारियों को भी अवगत करवाया।'' शिवम शिवहरे, कनिष्ठ अभियंता पीएचडी शिव

''जुणेजों की ढाणी सरकारी नलकूप के लिए बिजली लाइन खड़ी करवा दी है। संबंधित ठेकेदार को ट्रांसफार्मर भी जारी कर दिया है। ठेकेदार को पाबंद जल्दी कनेक्शन जारी करवाया जाएगा।'' विरेन्द्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता डिस्कॉम शिव

Published on:
22 Jun 2024 11:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर