कार की तलाशी ली गई उसकी पीछे और बीच की सीटें खोली हुई मिली। कार की तलाशी लेने पर वाहन के इंजन ,चैसिस नम्बर घिसे हुए थे।
बालोतरा जिले की बायतु थाना पुलिस ने अवैध हथियारों व चोरी के वाहनों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से अवैध देसी पिस्टल व एक कारतूस सहित चोरी की लग्जरी कार बरामद की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के अनुसार अवैध हथियारों व सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम को लेकर संचालित विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी भंवरलाल विश्नोई के नेतृत्व में टीम गठित की गई। हैड कांस्टेबल देदाराम व जाब्ता ने रात्रि नाकाबंदी की। इस दौरान माधासर की ओर से आती एक लग्जरी गाड़ी को रोकने के लिए इशारा किया। चालक के गाड़ी भगाने के प्रयास पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया। आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ में उसने किरताराम उर्फ लादेन पुत्र बाबूलाल जाट (डउकिया) निवासी डउकियों की ढाणी (भुरटिया) पुलिस थाना नागाणा होने की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार आरोपी के पास मिली कार चोरी संभवत: चोरी की है। इसे लेकर पड़ताल की जा रही है। जब कार की तलाशी ली गई उसकी पीछे और बीच की सीटें खोली हुई मिली। कार की तलाशी लेने पर वाहन के इंजन ,चैसिस नम्बर घिसे हुए थे। जिससे कार की पहचान कर पाना मुश्किल हुआ। इस बीच आरोपी की खुद की तलाशी में जेब में रखी देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया।