बाड़मेर

बासनपीर विवाद: हरीश चौधरी आज निकालेंगे रामधुन संकीर्तन यात्रा, बोले- मोहब्बत के इस पैगाम का हिस्सा जरूर बनें

जैसलमेर के बासनपीर में हुए घटनाक्रम के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी और बायतु विधायक हरीश चौधरी के नेतृत्व में जैसलमेर के लिए रवाना होने वाली यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। बाड़मेर-जैसलमेर की सीमा पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया गया है।

2 min read
Jul 19, 2025
बायतु विधायक हरीश चौधरी (फोटो- एक्स हैंडल)

बाड़मेर: मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी और बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि थार के लोग अपणायत में विश्वास रखते हैं। लेकिन जिन्होंने नफरत, जहर फैलाने का कार्य किया, वह सही नहीं है। अपणायत में विश्वास रखने वाले लोग शनिवार को जैसलमेर के बासनपीर जाएंगे।


वहां सभी गांधी रामधुन संकीर्तन, सर्वधर्म प्रार्थना करेंगे। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का काम करेंगे। जिला प्रशासन ने आयोजन पर रोक लगाने को लेकर उन्हें कोई सूचना नहीं दी है। उन्हें जब जहां रोका जाएगा, वे वहीं बैठकर गांधी रामधुन संकीर्तन और सर्वधर्म प्रार्थना करेंगे।

ये भी पढ़ें

बासनपीर विवाद पर MLA रविंद्र भाटी का बड़ा बयान- पहचानने होंगे असली दुश्मन, कौन कर रहा इस्तेमाल?


पोकरण विधायक के बयान सही नहीं हैं


यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि गांव के लोगों ने पूर्व में कभी छतरियों को लेकर कोई आपत्ति दर्ज नहीं करवाई थी। प्रशासन, पुलिस के अधिकारी ग्रामीणों से संवाद करते, तब यह स्थिति सामने नहीं आती। पोकरण विधायक प्रतापपुरी ने घटना स्थल पर जो नफरत भरे बयान दिए, वे सही नहीं हैं। एक धर्म के प्रति भावना भड़काना सही नहीं है। वर्ण व्यवस्था पर टिप्पणी करना भी अनुचित है।


मामला न्यायालय में विचाराधीन


उन्होंने अतिक्रमण करने को लेकर नया जमीनी विवाद प्रारंभ किया है। आजादी से पहले किसी भी जाति के लोगों के पास जमीन नहीं थी। सेटलमेंट में उनके नाम जमीन दर्ज की गई। नवातला के ग्रामीणों ने देश सेवा के लिए पोकरण फायरिंग रेंज के लिए जमीन दी। बासनपीर जमीन मामले में न्यायालय में मामला विचाराधीन है। सरकार, प्रशासन ने ही इन्हें जमीन आवंटित की थी।


मूवमेंट पर निगरानी


पूरे मूवमेंट पर निगरानी रखी जा रही है। शिव थाना क्षेत्र में बाड़मेर-जैसलमेर की सीमा पर एएसपी जसाराम बोस को प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही यहां कानून व्यवस्था के लिहाज से रामसर आईओ के नेतृत्व में 5 थानाधिकारी लगाए गए हैं। आरएसी समेत अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है। उल्लेखनीय है कि जैसलमेर के बासनपीर मामले में जैसलमेर प्रशासन ने धारा-163 लगाकर प्रवेश पर रोक लगा रखी है। वहीं, जैसलमेर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के इस कस्बे में धारा 163 लागू, SDM ने जारी किए आदेश; 5 से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे इकठ्ठा

Updated on:
19 Jul 2025 07:46 am
Published on:
19 Jul 2025 07:17 am
Also Read
View All

अगली खबर