Barmer News : चौहटन उपखंड के बीजराड़ थाना क्षेत्र के सुकालिया गांव की सरहद से शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पानी से भरे टांके में विवाहिता का शव मिला।
बाड़मेर। चौहटन उपखंड के बीजराड़ थाना क्षेत्र के सुकालिया गांव की सरहद से शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पानी से भरे टांके में विवाहिता का शव मिला। शनिवार शाम बीजराड़ पुलिस को सूचना मिली कि एक विवाहिता ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली है जिस पर वृत्ताधिकारी जीवनलाल खत्री, बीजराड़ थानाधिकारी मगाराम पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार जब वे मौके पर पहुंचे तब तक मृतका के शव को उसके परिवार वालों ने टांके से बाहर निकाल कर रखा हुआ था। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा पीहर पक्ष को सूचना देकर मौके बुलवाया। पीहर पक्ष के पहुंचने पर मृतका के भाई ने उसकी बहन के पति सहित ससुराल पक्ष के सदस्यों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया।
पुलिस उप अधीक्षक जीवनलाल खत्री ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आटे-साटे में करीब डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों के बीच काफी समय से आपसी मन मुटाव चल रहा था। दयाल कागा की बहन ससुराल नहीं जा रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान, जांच एवं अग्रिम कार्रवाई शुरू की।
इधर, मृतका के भाई कानाराम ने दहेज हत्या के आरोप के साथ ही सात माह पहले उसकी मां की हत्या करने का आरोप भी लगाया है। मृतका सुनीता के भाई ने उसके पति दयाल कागा, ससुर बाबूराम, देवर मदन एवं ननदों के विरुद्ध दहेज हत्या का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है।