बाड़मेर

अब मरीजों को पर्ची से मिलेगी निजात, वजह है यह

उपचार के लिए सरकारी चिकित्सालय पहुंचने वाले मरीजों को अब पर्ची की जरुरत नहीं पड़ेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए जाने वाले आभा कार्ड पर चिकित्सक मरीज का उपचार करेंगे। वहीं इस कार्य में मरीज की समस्य बीमारियों का रिकार्ड होगा। इससे उपचार को लेकर चिकित्सकों को परेशानी नहीं होगी। केंद्र सरकार की योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग हर व्यक्ति का नि:शुल्क डिजिटल आभा आईडी कार्ड (आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता ) बनवा रहा है।

2 min read

मरीज की मेडिकल हिस्ट्री की पूरी मिलेगी एक कार्ड पर जानकारी

उपचार के लिए सरकारी चिकित्सालय पहुंचने वाले मरीजों को अब पर्ची की जरुरत नहीं पड़ेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए जाने वाले आभा कार्ड पर चिकित्सक मरीज का उपचार करेंगे। वहीं इस कार्य में मरीज की समस्य बीमारियों का रिकार्ड होगा। इससे उपचार को लेकर चिकित्सकों को परेशानी नहीं होगी। केंद्र सरकार की योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग हर व्यक्ति का नि:शुल्क डिजिटल आभा आईडी कार्ड (आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता ) बनवा रहा है। इसे लेकर अब प्रत्येक व्यक्ति की आभा आईडी बनाई जाएगी। इससे व्यक्ति को अस्पताल में एक बार पर्ची बनवाने के बाद फिर से इसे साथ ले जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। मोबाइल से लिंक आधार कार्ड के जरिये आभा कार्ड बनेंगे।

चौदह अंक का होगा आभा कार्ड

आभा कार्ड 14 अंक का होगा। इसमें प्रत्येक व्यक्ति की बीमारी व पिछले इलाज का डेटा फीड होगा। अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए जाने पर चिकित्सक आभा कार्ड या इसके नम्बरों के जरिये यह डेटा देख सकेंगे। पहले कौनसी दवा दी गई ,कौनसी दवा लिखनी है, इससे उन्हें आसानी होगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एएनएम ,आशा सहयोगिनी इन दिनों घर – घर जाकर आशा डिजिटल एप से डिजिटल आभा कार्ड बनाने का कार्य कर रही है। इसके लिए इन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए आशा प्रत्येक का डेटा रजिस्टर में अंकित कर रही है। इसमें व्यक्ति का नाम, उम्र, आधार संख्या, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर , लाभार्थी को प्राप्त सरकारी योजनाओं की जानकारी भी शामिल है। लाभार्थी के घरों पर नंबर डाले जा रहे हैं। उन्होंने यह जानकारी देते हुए कहा कि घर पर आशा सहयोगिनी, एएनएम पहुंचने पर उनका सहयोग करें।

घर बनाए जा सकते हैं आभा कार्ड

किसी व्यक्ति के पास एंड्राइड मोबाइल, कंप्यूटर ,लैपटॉप है तो आप घर बैठे ही अपना आभा कार्ड बना सकता है। इसके लिए उसे गूगल में https://abha.abdm.gov.in लिखना होगा। होम पेज क्रेट आभा नंबर पर क्लिक करना होगा। इस पर आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस के दो आप्शन मिलेंगे। आधार पर क्लिक करने पर आधार कार्ड नंबर भरना होगा। इसके बाद आई एग्री पर क्लिक कर फिर कैप्चा भरना होगा। इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर आधार नंबर ,मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद वेरीफाई करना होगा। इसके बाद आभा कार्ड बनकर तैयार होगा। काेई भी व्यक्ति इसके बाद पीडीएफ डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकता है।

Published on:
17 Nov 2024 11:53 pm
Also Read
View All
राब को नहीं परोस रहे साब… राजस्थान के जिन 3 जिलों में बाजरा सबसे ज्यादा पैदा होता है, वहां भी आदेश ‘हवा हवाई’

घर से शौच को निकली युवती पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर; समदड़ी से जोधपुर रेफर

Barmer: ‘अवैध संबंध बनाने का डाला दबाव, पति और ससुर के सामने कमरे में बुलाया…’ थाने पहुंचकर बोला वकील, महिला ने भी लगाए ये आरोप

Pachpadra Refinery: पचपदरा रिफाइनरी उद्घाटन की तारीख फिर बदली, फरवरी में शुभारंभ की उम्मीद, सुरक्षा और तैयारियां जारी

शहादत को सलाम: बाड़मेर के पहले शौर्य चक्र विजेता शहीद धर्माराम जाट की वीर गाथा, गोली लगने पर भी नहीं झुके, 2 आतंकियों को किया ढेर

अगली खबर