बाड़मेर

राजस्थान भी आई थी पाक जासूस ज्योति, बॉर्डर के गांव में गुजारी थी रात; इस संवेदनशील स्टेशन का बनाया VIDEO

Youtuber Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार की ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

2 min read
May 20, 2025
पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्हौत्रा, फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

Youtuber Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार की ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति पर देश के कई संवेदनशील जगह के साथ-साथ राजस्थान के बाड़मेर में पाकिस्तान सीमा से सटे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मुनाबाव रेलवे स्टेशन का वीडियो बनाने और संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है।

दरअसल, रोज सुरक्षा एजेंसियों की जांच में नए तथ्य सामने आ रहे हैं। ज्योति ने 1 जनवरी 2024 को एक 24 मिनट का वीडियो शेयर किया, जिसमें बाड़मेर से मुनाबाव तक के ट्रेन सफर के दौरान सामरिक महत्व की जानकारियां और स्थान दिखाए गए। मुनाबाव में वीडियो शूट करने के लिए प्रशासनिक अनुमति जरूरी है और यह जांच की जा रही है कि ज्योति ने ऐसी अनुमति ली थी या नहीं।

वीडियो में ज्योति ने नक्शे और स्टेशनों की विस्तृत जानकारी साझा की, साथ ही सैन्य ठिकानों और सीमा से दूरी का जिक्र किया, जो संदेहास्पद माना जा रहा है। जांच एजेंसियों को शक है कि यह वीडियो पाकिस्तान से मिले निर्देशों पर बनाया गया, क्योंकि बाड़मेर सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

बॉर्डर के गांव में बिताई रात

जानकारी के मुताबिक ज्योति ने बाड़मेर के झेलून गांव, जोकि भारत-पाक सीमा पर स्थित है, में रात बिताई और इसका वीडियो 5 जनवरी 2024 को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। वीडियो में उसने सीमा पर लगी तारबंदी और दूसरी ओर के इलाकों का विस्तार से वर्णन किया। तारबंदी के पास खड़े होकर उसने कहा कि यहां से थोड़ा आगे चलने पर पाकिस्तानी सेना और लोग मिलेंगे।

ज्योति ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और पूछा कि पाकिस्तान कितनी दूर है, वहां कौन रहता है, और सीमा पार करने में कितना समय लगता है। एक वीडियो में उसने तारबंदी दिखाते हुए कहा कि देखो, एक बकरी अभी-अभी पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर क्रॉस करके आई है। उसने आसपास के इलाकों की दूरी के बारे में भी सवाल किए।

इसके अलावा बाड़मेर के रामसर तहसील के एक गांव में गई, जो बॉर्डर से 10 किलोमीटर दूर है। ज्योति खमिशा खान के घर पर एक घंटा रुकी थी चाय पी थी और उसके बाद महिलाओं से पानी और ईंधन की लकड़ियां के बारे मे बात हुई। उसके बाद गडरा की ओर निकल गई थी।

यहां देखें वीडियो-


NIA की हिरासत में ज्योति

आपको बता दें, सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगा रही हैं कि ज्योति की ये यात्राएं केवल पर्यटन के लिए थीं या इनके पीछे कोई और मकसद था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ज्योति को हिरासत में लिया है और उसके हिसार स्थित घर से कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं। NIA उसे चंडीगढ़ ले गई है, जहां जम्मू इंटेलिजेंस भी उससे पूछताछ करेगी। ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिया गया है।

सुरक्षा एजेंसियां ज्योति की सभी यात्राओं का ब्योरा खंगाल रही हैं, और इस मामले में आगे की जांच जारी है। हालांकि, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है, क्या ज्योति मल्होत्रा ने पैसों के लिए जासूसी की या फिर वह लव जिहाद का शिकार हो गई? क्या पहलगाम अटैक से उसका कोई कनेक्शन है? अभी ये सभी एंगल जांच के विषय हैं।

Updated on:
20 May 2025 05:07 pm
Published on:
20 May 2025 02:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर