बाड़मेर

राजस्थान में पूर्व आर्मी जवान पर बड़ी कार्रवाई, तस्करी के पैसों से बना आलीशान मकान फ्रीज, गर्लफ्रेंड संग दिल्ली में पकड़ा गया

Balotra News: बालोतरा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर सेना जवान गोरधनराम उर्फ गोधुराम की अवैध संपत्ति फ्रीज की। आरोपी ने नशे के कारोबार से अर्जित धन से गांव दरगुंडा में आलीशान मकान बनाया था।

2 min read
Oct 21, 2025
गोरधनराम और उसकी गर्लफ्रेंड (फोटो-एक्स)

Balotra News: बालोतरा जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में सिणधरी थाना क्षेत्र के दरगुंडा गांव निवासी सेना के जवान रहे गोरधनराम उर्फ गोधुराम की अवैध संपत्ति को फ्रीज किया गया।


बता दें कि कार्रवाई सिवाना डीएसपी नीरज शर्मा और सिणधरी थानाधिकारी की मौजूदगी में की गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित धन से अपने गांव में आलीशान मकान बनाया था।

ये भी पढ़ें

राजस्थान: हिस्ट्रीशीटर का किडनैप कर भाग रहे बदमाशों की गाड़ी ट्रोले में घुसी, 2 बदमाशों की मौत


तस्करों की संपत्तियों का ब्योरा तैयार किया गया


पुलिस मुख्यालय और जोधपुर रेंज आईजी के निर्देश पर जिलेभर में ऐसे तस्करों की संपत्तियों का ब्योरा तैयार किया जा रहा था, जो लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय हैं। इसी क्रम में गोरधनराम की संपत्ति का पूरा रिकॉर्ड एकत्रित कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए सक्षम अधिकारी एवं प्रशासक, एनडीपीएस नई दिल्ली को भेजा गया। वहां से दस्तावेजों के सत्यापन के बाद उसकी अवैध संपत्ति फ्रीज करने के आदेश जारी हुए।


गांव में एक भव्य मकान बनवाया


डीएसपी शर्मा ने बताया कि गोरधनराम ने नशे के कारोबार से कमाए काले धन को वैध दिखाने के लिए अपने गांव में एक भव्य मकान बनवाया था। आदेश मिलने के बाद सोमवार को पुलिस टीम ने मकान को फ्रीज कर कब्जे में ले लिया। आरोपी को तीन महीने पहले दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।


मणिपुर से अफीम की सप्लाई


सात जुलाई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने कालिंदी कुंज इलाके में चेकिंग के दौरान एक क्रेटा कार से अफीम के पैकेट बरामद किए थे। कार में सेना का कॉन्स्टेबल गोरधनराम, उसकी गर्लफ्रेंड देवी और साथी पीराराम मौजूद थे।


तलाशी में एक पिस्टल भी मिली थी। जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह मणिपुर से अफीम की सप्लाई कर राजस्थान तक नेटवर्क चला रहा था। पुलिस अब उसकी अन्य संपत्तियों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें

नागौर के मांगलोद गांव में सरपंच की बहू ने की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

Published on:
21 Oct 2025 03:36 pm
Also Read
View All
मैराथन में ‘भाग भीमा, भाग भूरा’ का शोर, दादा-पोता-पोती की अनोखी रेस, 3 पोतियों ने दादा का हाथ थाम दर्ज की जीत

New Delimitation : राजस्थान में बाड़मेर-बालोतरा जिले का फिर बदला भूगोल, बायतु-गुड़ामालानी विधानसभा नए जिले में शामिल

Pachpadra Refinery: राजस्थान सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर आया नया अपडेट, इस दिन PM मोदी कर सकते है पचपदरा रिफाइनरी का उद्घाटन

Inspirational Story : राजस्थान के छोटे गांव की महिला ने अपने हुनर से बदली 40,000 महिलाओं की ज़िंदगी, विदेशों में भी है रूमा देवी की चर्चा

बालोतरा: अनियंत्रित होकर एसयूवी पलटी, 18 वर्षीय युवती की मौत, माताजी के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

अगली खबर