Water Crisis: राजस्थान में बालोतरा जिले के तहत आने वाले एक गांव में पानी की भयंकर समस्या बनी हुई है। गांव के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। वहीं, पानी की मांग को लेकर गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया।
Water Crisis in Rajasthan: बालोतरा में कल्याणपुर क्षेत्र के कलावतसर गांव में जलदाय विभाग की ओर से करीब आठ वर्ष पूर्व लाखों रुपये की लागत से बनाई पानी की टंकी आज तक उपयोग में नहीं आ सकी है। गर्मी के मौसम में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते यह संसाधन बेकार पड़ा है।
बता दें कि भीषण गर्मी में पानी की टंकी से सप्लाई शुरू न होना लोगों के लिए गंभीर समस्या बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से वे गांव में नियमित जलापूर्ति शुरू कर जीएलआर तक पानी पहुंचाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे।
ग्रामीणों के अनुसार, गांव में टंकी के साथ कर्मचारियों के लिए भवन भी बनाए गए थे, पर शुरुआत से ही टंकी से पेयजल सप्लाई शुरू नहीं हो सकी। इसके बाद अज्ञात लोगों द्वारा जमीन में बिछाई गई पाइप लाइन निकाल ली गई, जिससे टंकी तक पानी पहुंचाना असंभव हो गया।
फिलहाल, गांव में बोरिंग से सीधे पाइप लाइन जोड़कर पानी सप्लाई की जा रही है, जबकि लाखों रुपये की लागत से बनी टंकी नकारा पड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि टंकी से सप्लाई होती तो पानी का दबाव अधिक होता और ज्यादा लोग लाभांवित होते।
बलाऊ जाटी ग्राम पंचायत के कलावतसर गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनी टंकी से आज तक पानी की सप्लाई नहीं होने से गांव की हजारों की आबादी परेशान है। वहीं, ग्रामीण महिलाओं और बच्चियों को दिनभर पानी की तलाश में भटकना पड़ता है।
ऐसे में पेयजल संकट से परेशान जय सिंह, उम्मेदाराम, भीमाराम, ओम सिंह, राज सिंह, जगमा सिंह, जेठाराम, थानाराम समेत अनेक लोगों ने जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि कई बार विभाग के अभियंताओं, एसडीएम और उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।