Ravindra Singh Bhati News : प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को शपथ ग्रहण करने पर शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने पहली प्रतिक्रिया दी है।
Ravindra Singh Bhati News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की बराबरी करते हुए रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। जिसके बाद मोदी मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की। इस दौरान भारत के पड़ोसी देशों के नेता भी शामिल हुए। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह में हिस्सा लिया। साथ ही अधिकतर देशों के नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी।
इसी क्रम में बाड़मेर-जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने अलग अंदाज में पीएम मोदी को तीसरे कार्यकाल की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।'
विधायक भाटी ने आगे लिखा कि 'भारतवर्ष के गौरव को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए एवं संविधान में उल्लेखित विधि को केंद्र में रखकर जनकल्याण से सर्वोदय की दिशा में सरकार बेहतर कार्य करे ऐसी शुभेच्छा सहित….'