बाड़मेर

Thar Festival 2025: थार महोत्सव कब से होगा शुरू, जानें इस बार क्या होगा खास?

Thar Festival Barmer: बाड़मेर के स्थानीय कलाकारों की कला को उचित प्लेटफार्म देकर प्रमोट किया जाता है।

less than 1 minute read
Feb 26, 2025

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में पर्यटन, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए थार महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन के तहत बाड़मेर के स्थानीय कलाकारों की कला को उचित प्लेटफार्म देकर प्रमोट किया जाएगा।

थार महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार 3 दिन की जगह 2 दिन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला कलक्टर टीना डाबी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों, भामाशाहों और संस्थाओं के साथ बैठक की। बैठक में स्थानीय कलाकारों को मंच देने, बाहर से सेलेब्रेटी बुलाने, प्रतियोगिताओं केा रोचक बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद 7 व 8 मार्च को दो दिन में आयोजन करवाने का प्रस्ताव तैयार हुआ है।

जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि महोत्सव को लेकर तैयारियों शुरू कर दी गई है। थार महोत्सव इस बार दो दिवसीय आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में सेलिब्रिटी भी शामिल होंगे लेकिन स्थानीय लोक कलाकारों को भी मंच मिलना चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Updated on:
26 Feb 2025 03:26 pm
Published on:
26 Feb 2025 03:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर