बाड़मेर

आसमान में छाए घने बादल, हल्की बूंदाबांदी

मौसम में बदलाव के चलते रविवार को पूरे दिन आसमान बादलों से ढका रहा। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी हुई।

less than 1 minute read

थार में मौसम में बदलाव के चलते रविवार को पूरे दिन आसमान बादलों से ढका रहा। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी हुई। अधिकतम तापमान में करीब 3 डिग्री कमी आई और 33.4 डिग्री रेकार्ड हुआ। दिन में बादलों के चलते गर्मी और धूप से काफी राहत मिली। वहीं रात का पारा सामान्य से करीब 3 डिग्री अधिक दर्ज किया गया।

दिन में गर्मी का असर बिल्कुल नहीं

बाड़मेर में सुबह से आसमान में घने बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात का पूर्वानुमान जताया था। सुबह से बादलों से ऐसा लग रहा था कि बरसात होगी, लेकिन बूंदाबांदी होकर रह गई। सुबह से लेकर शाम तक तीन-चार बार हल्की बौछारे गिरी। दिन में गर्मी का असर बिल्कुल नहीं रहा। धूप भी नहीं निकली।

बादलों ने गिराया पारा

आसमान बादलों से पूरी तरह ढका रहने से दिन का तापमान में एक साथ 3 डिग्री की कमी आई। एक दिन पहले शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री के ऊपर दर्ज हुआ था, वह 33.4 डिग्री पर आ गया। सामान्य से भी 3.6 डिग्री कम दर्ज हुआ। दूसरी तरफ रात का पारे में करीब एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई और 26.6 डिग्री रहा।

आगे क्या....

मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह मौसम सामान्य रहेगा। तापमान में दो-तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही का दौर रहेगा। इससे गर्मी से राहत रहेगी।

Updated on:
13 Oct 2024 09:00 pm
Published on:
13 Oct 2024 08:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर