Barmer News : अब शिक्षा मंत्री ने गणपत लाल को निलंबित कर दिया है।
Barmer News: मामूली सी गलती पर एक बच्चे को टीचर ने इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। बच्चे को जोरदा तमाचा मारा, बच्चा वहीं पर लडखड़ा कर गिर गया। मामला बढ़ने पर शिक्षामंत्री ने टीचर को निलंबित कर दिया। मामला बाड़मेर जिले का है। उधर परिजन अब शिक्षक के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।
दरअसल बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गणपत पतलिया को बाडमेर जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक कृष्ण सिंह ने निलंबित कर दिया है। गणपत ने स्कूल के ही एक छात्र को इस कदर पीटा कि वह बेहोश हो गया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपना रोल नंबर गलत बता बैठा था। बाद में उसे अस्पताल भी ले जाया गया। उसे लगभग बेहोशी की हालत में ही घर लाया गया था। इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को मिली तो इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा मंत्री दिलावर तक जानकारी भिजवा दी।
अब शिक्षा मंत्री ने गणपत लाल को निलंबित कर दिया है। निलंबन काल मे गणपत पतलिया का मुख्यालय बाड़मेर रहेगा। जहा प्रतिदिन हजारी देना अनिवार्य होगा।