बस्सी

एनसीआर में रियल एस्टेट में बूम, वन सिटी लाया निवेश का मौका, त्योहारी सीजन के बाद जमीनों के बढ़ेंगे दाम

दिवाली के मौके पर लोग इन्वेस्टमेंट को भी काफी तवज्जो देते हैं। इन्वेस्टमेंट के मामले में अब रियल एस्टेट सेक्टर पर भी लोगों का ध्यान काफी बढ़ गया है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश में हाउसिंग प्रोजेक्ट की कीमतों में पिछले कुछ वर्षों में इजाफा देखने को मिला है।

less than 1 minute read
Oct 17, 2024

जयपुर। देश में त्योहारों के मौके पर लोग खरीदारी के साथ निवेश भी करते हैं। इनमें रियल एस्टेट सहित कई सेक्टर में लोग निवेश करते हैं। कुछ वर्षों में रियल एस्टेट सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिली है। दिवाली त्योहार भी आने वाला है। दिवाली के मौके पर लोग इन्वेस्टमेंट को भी काफी तवज्जो देते हैं। इन्वेस्टमेंट के मामले में अब रियल एस्टेट सेक्टर पर भी लोगों का ध्यान बढ़ गया है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश में हाउसिंग प्रोजेक्ट की कीमतों में पिछले कुछ वर्षों में इजाफा देखने को मिला है।

वन ग्रुप डेवलपर्स के डायरेक्टर उदित जैन ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर और उसके आस पास के इलाकों में रियल एस्टेट सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिल रही है। बाजार को देखते हुए हर साल दिवाली के मौके पर प्लॉट्स की कीमतों में इजाफा होता है और इस बार भी दिवाली के बाद हम प्लॉट के दाम बढ़ाने जा रहे हैं।

एक साल में इतनी हुई वृद्धि

जैन ने बताया कि प्लॉट्स खरीदने की तरफ लोगों का रुझान देखने को मिल रहा है। एनसीआर के करीब होने के कारण लोग इन जगहों पर भी बेहतर इन्वेस्टमेंट का मौका देख रहे हैं। एक साल के भीतर उनके सभी प्रोजेक्ट्स ने इन्वेस्टर्स को अच्छा रिटर्न दिया है और प्लॉट की कीमतों में 50 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश में हाउसिंग प्रोजेक्ट की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में घरों की कीमतों में औसतन 12% की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली एनसीआर में यह बढ़ोतरी 30 प्रतिशत तक रही है।

Updated on:
17 Oct 2024 09:59 pm
Published on:
17 Oct 2024 09:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर