जमवारामगढ़ के ताला गांव के काजी मोहल्ले में रविवार शाम एक ही समुदाय के दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिससे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।झगड़े के दौरान दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई।
जमवारामगढ़ के ताला गांव कस्बे के काजी मोहल्ले में रविवार शाम एक ही समुदाय के दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिससे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।झगड़े के दौरान दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई। झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाकर घायलों को अस्पताल में पहुंचाकर इलाज शुरू करवाया।
झगड़े का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कस्बे के काजी मोहल्ले में रविवार शाम एक ही समुदाय के दो पक्षों में आपसी कहासुनी हो गई जो झगड़े में बदल गई। जिससे दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गई। दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
पत्थर चलते देख ताला मेले में आए जायरीन सहम गए वह मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए। झगड़े कि सूचना पर पहुंची रायसर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोगों को डिटेन किया है। वह दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल पहुंचाया।