बस्सी

देवर-देवरानी और पति ने मिलकर किया पत्नी का बुरा हाल, दहेज के लिए इस हद तक पहुंचे ससुराल वाले, जानें पूरा मामला

Dowry Harassment: शादी के बाद से ही उसके ससुर लालाराम, सास आशा देवी, पति विजय एवं देवर विष्णु दहेज के लिए गाली-गलौच व मारपीट करते आ रहे हैं। साथ ही विवाह में मिले आभूषण भी सास-ससुर ने ले लिए।

2 min read
Feb 22, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan News: चौमूं के कालाडेरा कस्बे के लुहारों के मोहल्ले में एक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताडित कर जिंदा जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस थाने में विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट और आग लगाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। आग में झुलसी विवाहिता को पीहरपक्ष के लोगों ने चौमूं के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसे आठ दिन के बाद शुक्रवार शाम छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता सरोज देवी मीणा ने दर्ज मामले में बताया कि उसकी शादी 6 साल पूर्व लुहारों का मोहल्ला कालाडेरा निवासी विजय मीणा पुत्र लाला मीणा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुर लालाराम, सास आशा देवी, पति विजय एवं देवर विष्णु दहेज के लिए गाली-गलौच व मारपीट करते आ रहे हैं। साथ ही विवाह में मिले आभूषण भी सास-ससुर ने ले लिए। दहेज में आई मोटरसाइकिल को भी बेच दी और कार की मांग कर रहे हैं।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 13 फरवरी की सुबह ससुर लालाराम, सास आशा देवी, देवरानी कोमल ने उसके साथ मारपीट की एवं उसके पति विजय, देवर विष्णु व देवरानी कोमल ने मिलकर उसको जला दिया, जिससे उसका शरीर जगह-जगह से झुलस गया। इसके बाद आरोपियों ने उसको मारने की धमकी भी दी।

इधर, मामला दर्ज होने के बाद जांच महिला थाने को सौंपी गई हैं। मामला दर्ज होने के बाद विवाहिता का मेडिकल व मौका मुआयना करवाया गया। साथ ही घटना स्थल पर एफएसएल टीम ने भी पहुंच साक्ष्य जुटाएं।

इनका कहना है


विवाहिता की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला से संबंधित मामला होने के कारण महिला थाना पुलिस को जांच सौंपी गई है।

बाबूलाल मीणा, थाना प्रभारी—कालाडेरा

विवाहिता का मेडिकल व मौका मुआयना करवाया गया है। इसके अलावा घटनास्थल पर भी एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। पीडित महिला के बयान भी दर्ज किए गए हैं। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। महिला को आज उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

सीता यादव, एसएचओ महिला थाना, जयपुर।

Published on:
22 Feb 2025 02:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर