जलदाय विभाग की कार्रवाई : जेसीबी से राइजिंग लाइन खोदकर बंद किए अवैध कनेक्शन
मनोहरपुर में पेयजल सप्लाई के लिए बिशनगढ़ से आ रही राइजिंग लाइन से जलदाय विभाग ने 27 अवैध कनेक्शन काटे। इस दौरान कार्रवाई से लोगों में खलबली मच गई। बिशनगढ़ से मनोहरपुर आ रही राइजिंग लाइन में कई जगह अवैध कनेक्शन मिले। लोग पानी को पीने के साथ खेती में काम में ले रहे थे। लोग रंजका, कासमी की सिंचाई कर रहे थे। जानकारी अनुसार मनोहरपुर कस्बे में पेयजल सप्लाई के लिए बिशनगढ़ नदी में 14 टयूबवेल लगे हुए है, जिनमें से दो तीन टयूबवेल तो सूख गए। पिछले कई दिनों से राइजिंग लाइन में प्रेशर कम आ रहा था। मनोहरपुर में पेयजल संकट छाने लग गया। लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिलने पर जलदाय अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। शाहपुरा जलदाय विभाग एईएन शिशुपाल सैनी ने बिशनगढ़ से आ रही राइजिंग पाइप लाइन की जांच करवाई तो कई अवैध कनेक्शन होना पाया गया। एईएन ने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर अवैध कनेक्शन काटने के लिए पुलिस इमदाद मांगी। पुलिस बल मिलने पर गुरुवार को जलदाय अधिकारियों ने दिनभर राइजिंग लाइन में हो रहे अवैध कनेक्शन काटने की कार्रवाई की।
अवैध कनेक्शनधारियों में मची खलबली
एईएन सैनी ने बताया कि सुबह जलदाय विभाग की टीम राइजिंग लाइन में हो रहे अवैध कनेक्शन काटने पहुंची। जहां जेसीबी से राइजिंग लाइन को खोदकर अवैध कनेक्शन काटकर क्लिप लगाकर पाइप लाइनों को दुरुस्त किया गया। शाम तक 27 अवैध कनेक्शन काटे गए। कार्रवाई से अवैध कनेक्शनधारियों में खलबली मच गई।
40 हजार लीटर पानी का पड़ेगा फर्क
कर्मचारी नानगराम जांगिड़ ने बताया कि राइजिंग लाइन से काटे गए अवैध कनेक्शनों में 2 इंची, एक इंची और आधा इंची के कनेक्शन पाए गए। अवैध कनेक्शन काटने के बाद करीब 40 हजार लीटर पानी का इजाफा होगा। जिससे टंकियों में प्रेशर से पानी पहुंचेगा। शहर की पेयजल व्यवस्था में सुधार हो सकेगा।
72 घंटे में हो रही एक बार सप्लाई
मनोहरपुर में पेयजल के लिए बिशनगढ़ नदी में 14 बोरिंग लगे हुए है। जिनमें से तीन सूख गए। पहले 48 घंटे में जलापूर्ति दी जा रही थी। गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट छाने लग गया है। होली के बाद से 72 घंटे में एक बार सप्लाई हो रही है।
इनका कहना है…
बिशनगढ़ से मनोहरपुर कस्बे में आ रही राइजिंग लाइन से 27 अवैध कनेक्शन काटे है। अवैध कनेक्शन काटने का अभियान जारी रहेगा। जिन लोगों के अवैध कनेक्शन काटे गए है उन्हें चेतावनी दी है कि अगर दुबारा से अवैध कनेक्शन किया तो पुलिस कार्रवाई की जाएगी। गर्मी में पेयजल व्यवस्था बनाने को लेकर जलदाय विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर काम कर रहा है।
-शिशुपाल सैनी, सहायक अभियंता जलदाय विभाग शाहपुरा