बांसखोह में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नईनाथ धाम पर सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर भरने वाला तीन दिवसीय लक्खी मेला गुरुवार से शुरू हो जाएगा। मुख्य मेला शनिवार को भरेगा।
जयपुर शहर के पास बस्सी उपखंड के बांसखोह में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नईनाथ धाम पर सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर भरने वाला तीन दिवसीय लक्खी मेला गुरुवार से शुरू हो जाएगा। मुख्य मेला शनिवार को भरेगा। ट्रस्ट अध्यक्ष रामनारायण मीना ने बताया कि गुरुवार को प्रदोष का मेला एवं शुक्रवार को रात्रि जागरण और शनिवार को सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी का मुय लक्खी मेला भरेगा। मेले की व्यवस्था को लेकर प्रशासन एवं नईनाथ सेवा ट्रस्ट ने तैयारियां पूरी है। ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से गणेश मोड़ के पास पार्किंग के लिए जगह की सफाई करा दी गई।
2 किलोमीटर दूर रूकेंगे वाहन
नईनाथ धाम से 2 किलोमीटर दूर गणेश मोड पर ही चौपहिया वाहनों को रोक दिया जाएगा। वहीं बस्सी से आने वाले वाहनों को बोड्या पर रोका जाएगा। पुलिस प्रशासन ने भी मेले को लेकर अलग से जाब्ता मांगा है। उपखंड अधिकारी मुकुट सिंह चौधरी ने मेले के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को जिमेदारियां सौंपी है। बांसखोह चौकी प्रभारी मातादीन मीना ने बताया कि मेले को लेकर सभी सुरक्षा पॉइंट का जायजा ले लिया है। मेले में इन प्वाइंटों पर पुलिसकर्मी नियुक्त किए जाएंगे।
दिव्यांग व वृद्धजनों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था
कावड़ यात्रा, कनक दंडवत करते श्रद्धालु एवं पदयात्राओं के माध्यम से श्रद्धालु बड़ी तादाद में प्रतिदिन भोले के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। मेले के दौरान सीसीटीवी कैमरों से बड़ी स्क्रीन पर समाजकंटकों पर निगरानी की जाएगी। वहीं जगह-जगह स्क्रीन भी लगाई जाएगी। मेले के दौरान नईनाथ सेवा ट्रस्ट की ओर से दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए गणेश मोड़ से नईनाथ धाम तक नि:शुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था भी की गई है।