बस्सी

बेसहारों को रैन बसेरे में मिल रहा ‘सहारा’

चौमूं नगर परिषद के रैन बसेरे में ठंड में गर्म पानी की सुविधा, पीने के लिए मिल रहा आरओ का पानी

2 min read
Dec 26, 2024
चौमूं रैन बसेरे में आराम कर रहे लोग।

चौमूं नगर परिषद ने खुले आसमान तले सोने वाले लोगों के लिए रैन बसेरे में हाईटेक सुविधा प्रदान कर रखी है। हालांकि प्रचार प्रसार के बिना कम ही लोग पहुंच पा रहे हैं, लेकिन सुविधाओं की बात की जाए तो रैन बसेरे में रहने वाले लोगों को गर्म पानी के लिए गीजर, पीने के लिए आरओ का पानी, सर्दी से बचने के लिए अलाव सहित अन्य विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है। पत्रिका संवाददाता ने बुधवार रात शहर के नगर परिषद परिसर में बने स्थाई रैन बसेरे का जायजा लिया तो उक्त व्यवस्थाएं देखने को मिली। यहां मौजूद चौकीदार महेन्द्र शर्मा मिला। रेन बसेरे में ठहरने के लिए पूछा तो चौकीदार ने सहज भाव से आधार कार्ड देने को कहा और रजिस्ट्रर में इन्द्राज करने लगा।

नगर परिषद कार्यालय के पीछे भवन में स्थाई रैन बसेरा खोला
जानकारी अनुसार शहर के नगर परिषद कार्यालय के पीछे भवन में स्थाई रैन बसेरा खोला गया है, जो पिछले कई सालों से संचालित है। पिछले दिनों जिला प्रशासन की ओर से निर्देश दिए थे कि सर्दी से कोई भी व्यक्ति प्रभावित नहीं हो। उसकी पालना में नगर परिषद की ओर से रैन बसेरे में व्यवस्था की जा रही है। इस बार हाईटेक सुविधा देखने को मिली है। यहां जायजा लेने के दौरान रैन बसेरे में अलाव तापने के लिए पर्याप्त लकड़ी एवं फर्स्ट एड सुविधा भी मिली। गर्म पानी के लिए गीजर लगा हुआ मिला। साथ रैन बसेरे में महिला एवं पुरुष के ठहरने के दो अलग-अलग कक्ष और सुलभ सुविधा है।(कासं)

पुरुष और महिला कमरे में 50 गद्दे
इस रैन बसेरे में कुल 50 जनों से अधिक के सोने के लिए सुविधा है। जिसमेें 25 महिला एवं 25 पुरुष के लिए गद्दे लगे हुए। यहां पर साफ-सुथरे बिस्तर, कम्बल, तकिया सहित अन्य हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। गर्म पानी के लिए गीजर, पीने के लिए आरओ का पानी, शौचाालय, स्नानघर, पंखें, कूलर, सर्दी से बचने के लिए अलाव सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है।

63 पुरुष एवं 2 महिलाओं को मिला आसरा
रैन बसेरे में दिसंबर की बात की जाए तो अब तक 63 पुरुष और 2 महिलाओं को आसरा मिला है। हालांकि यदि प्रचार प्रसार बढ़ाया जाए तो रैन बसेरे का लोग इससे भी ज्यादा फायदा ले सकते है। शहर के थाना मोड़ चौराहा, राधा स्वामी बाग, मोरीजा रोड, रींगस रोड, सामोद रोड सहित अस्पताल आदि जगहों पर प्रचार प्रचार की दरकार है।

इनका कहना है….
रैन बसेरे में हाईटेक सुविधा उपलब्ध है। दिसंबर में अब तक 63 पुरुष और 2 महिलाएं ठहर चुकी है। प्रचार प्रसार भी बढ़ाया जाएगा।
-देशराज, रैन बसेरा प्रभारी, चौमूं

Published on:
26 Dec 2024 10:41 am
Also Read
View All

अगली खबर