सर्दी को देखते हुए नगरपरिषद प्रशासन भी मुसाफिरों को राहत प्रदान करने के लिए अस्थाई रैन बसेरा बनाने में जुट गया है।
कडाके की सर्दी से मुसाफिरों को राहत देने के लिए शाहपुरा नगरपरिषद की टीम शहर के जयपुर रोड पर एनएचएआई कार्यालय के समीप परिषद के भूखण्ड पर अस्थाई रैन बसेरा तैयार करने में जुटी हुई। तैयारियां पूर्ण होते ही रैन बसेरा चालू हो जाएगा। जानकारी अनुसार रात्रि के समय दूरदराज आने जाने वाले मुसाफिरों को कड़ाके की सर्दी में रात गुजारने के लिए रैन बसेरों का संचालन किया जाता है। सर्दी धीरे-धीरे अपना असर दिखा रही है। सर्दी को देखते हुए नगरपरिषद प्रशासन भी मुसाफिरों को राहत प्रदान करने के लिए अस्थाई रैन बसेरा बनाने में जुट गया है। नगरपरिषद सभापति बंशीधर सैनी व आयुक्त शुभम कुमार गुप्ता ने बताया कि एनएचएआई कार्यालय के समीप नगरपरिषद के भूखण्ड में अस्थाई रैन बसेरा बनाया जा रहा है। पुराने भवन की साफ सफाई करवाकर रंग रोगन करवा दिया गया है। पानी, शौचालय सहित समुचित व्यवस्थाओं के इंतजाम किए जा रहे हैं। महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग रैन बसेरे तैयार किए जा रहे। सर्दी से बचाव के लिए रजाई गद्दे, अलाव तापने के लिए लकड़ी सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
पहले जयपुर तिराहे पर संचालित था रैन बसेरा
नगरपरिषद के अग्निशमन प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि पहले अस्थाई रैन बसेरा जयपुर तिराहे पर सड़क किनारे टीनशैड लगाकर संचालित किया जा रहा था। जहां पर्याप्त जगह नहीं होने की वजह एवं आसपास में गंदगी का आलम होने से अस्थाई रैन बसेरा को एनएचएआई कार्यालय के समीप नगरपालिका के भूखण्ड में संचालित किया जाएगा। यहां पर बने कमरों की साफ सफाई व रंग रोगन कर चमका दिया है। शौचालय सहित नहाने धोने तक की समुचित व्यवस्था की जा रही है।