बस्तर

तीन माह में 78 नक्सली मारे गए! नक्सल संगठन ने किया स्वीकार, जारी किया प्रेस नोट…

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के भोपालपट्टनम में इस साल जनवरी से मार्च तक 78 नक्सली मारे जाने कि बात नक्सल संगठन ने स्वीकारी है।

less than 1 minute read
Mar 29, 2025

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के भोपालपट्टनम में इस साल जनवरी से मार्च तक 78 नक्सली मारे जाने कि बात नक्सल संगठन ने स्वीकारी है। पश्चिम बस्तर डिवीजन के प्रवक्ता मोहन ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि जनवरी में बंदेपारा में 3 पीएलजीए कामरेड के साथ 2 ग्रामीण, 1 फरवरी तोडक़ा नरसंहार में 1 पीएलजीए के साथ 7 ग्रामीण, 9 फरवरी टेकमेट्टा जलपेर नरसंहार में डिवीजन कमेटी सचिव के साथ 29 कामरेड और 2 ग्रामीण, 25 फरवरी को जप्पेमरका निवासी माडवी जोगा की हत्या की गई।

CG Naxal News: विरोध में किया 4 अप्रैल को बीजापुर बंद का आह्वान

20 मार्च को कांकेर, नारयणपुर जिले के बीच हुए नरसंहार में 4 कामरेड, 25 मार्च को दंतेवाड़ा, बीजापुर के रेकावाया के बीच हुई मुठभेड़ में 3 कामरेड की हत्या की गई है। नक्सलियों ने प्रेस नोट में कहा कि केंद्र और राज्य में सतारूढ़ भाजपा की डबल इंजन सरकार नरसंहार और झूठी मुठभेड कर हत्या कर रही है। नक्सलियों ने 4 अप्रैल को बीजापुर बंद का आह्वान किया है।

Updated on:
29 Mar 2025 10:48 am
Published on:
29 Mar 2025 10:34 am
Also Read
View All

अगली खबर