बस्ती

30 हजार रुपया मिलेगा, तभी होगी पैमाइश…. कानूनगो को रंगे हाथों पकड़ी एंटी करप्शन टीम

बस्ती जिले में चकबंदी विभाग के कानूनगो को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जमीन की पैमाइश के लिए कानूनगो ने 30 हजार रुपए रिश्वत मांगे थे। टीम कानूनगो को गिरफ्तार करने के बाद बस्ती सदर कोतवाली ले आई। यहां पूछताछ चल रही है। रामजियावन शर्मा पुत्र चंद्रपाल थाना कलवारी के ग्राम बैजलपुर के निवासी ने जमीन की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके बाद जमीन की पैमाइश के लिए तहसीलदार ने कानूनगो राकेश सिंह को जिम्मा सौंपा था। पैमाइश के लिए कानूनगो ने पीड़ित रामजियावन से 30 हजार की मांग थी।

less than 1 minute read
Aug 06, 2024

जिले में चकबंदी विभाग के कानूनगो को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जमीन की पैमाइश के लिए कानूनगो ने 30 हजार रुपए रिश्वत मांगे थे। टीम कानूनगो को गिरफ्तार करने के बाद बस्ती सदर कोतवाली ले आई। यहां पूछताछ चल रही है।

जमीन की पैमाइश के लिए मांगा 30 हजार

रामजियावन शर्मा पुत्र चंद्रपाल थाना कलवारी के ग्राम बैजलपुर के निवासी ने जमीन की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके बाद जमीन की पैमाइश के लिए तहसीलदार ने कानूनगो राकेश सिंह को जिम्मा सौंपा था। पैमाइश के लिए कानूनगो ने पीड़ित रामजियावन से 30 हजार की मांग थी। पैमाइश के लिए पीड़ित लगातार ऑफिस का चक्कर लगाता रहा, लेकिन पीड़ित की कानूनगो ने एक न सुनी, जिससे थक हारकर पीड़ित रामजियावन ने एंटी करप्शन टीम का सहारा लिया।

रंगे हाथों दबोची एंटी करप्शन टीम

पीड़ित रामजियावन ने बताया की जमीन पैमाइश के लिए थाना समाधान दिवस कलवारी में गया था। यहां मैंने प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र राकेश सिंह को मिला। मैंने पूछा मेरे जमीन की पैमाइश कब करोगे तो बोले की जब तक हमें 30 हजार रुपए नहीं मिलेगा , मैं पैमाइश नहीं करूंगा।कई बार उनसे बोला लेकिन उन्होंने पैमाइश नहीं की। इसके बाद मैं एंटी करप्शन ऑफिस गया। वहां लोगों से मिला और पूरी बात बताई। इसके बाद आज पैसे देते समय टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

Published on:
06 Aug 2024 05:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर