शुक्रवार को जिले के नगर थानाक्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा में में दो लोगों की जान चली गई। यहां बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई।
शुक्रवार को बस्ती जिले में दोपहर को दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। खड़ौवा जाट करहली मोड़ पर बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना पर पुलिस ने तुरंत घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने रामवृक्ष चौधरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दयानन्द मिश्र को गंभीर हालत में लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन छावनी के पास उनकी भी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक दयानन्द मिश्र और रामवृक्ष चौधरी दोनों बस्ती की ओर जा रहे थे, दयानन्द मिश्र दुबौलिया थाना क्षेत्र के गोबरहिया गांव के निवासी थे, जबकि रामवृक्ष चौधरी नरहरपुर के निवासी थे। दोनों लोग एक ही बाइक पर थे। दयानन्द मिश्र एक किराने की दुकान चलाते थे, जबकि रामवृक्ष चौधरी खेती करते थे। मृत दयानन्द के परिवार में पत्नी किरन, दो बेटे राज और गुल्लु, और एक बेटी अंजली हैं। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। घटना के बाद, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।