गुरुवार सुबह बस्ती जिले में एक प्राइवेट स्कूल के कैंपस में जलता शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इस दौरान परिजनों ने स्कूल के प्रबंधक की लाश होने का अंदेशा जताया है।
बस्ती के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के धौरहरा गांव में एक बंद पड़े स्कूल के कैंपस में अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। स्कूल में जलते शव को गांववालों ने गुरुवार की सुबह आठ के बजे के करीब देखा। जल रहे शव का केवल कुछ हिस्सा ही बचा हुआ है। इसके पास विद्यालय के प्रबंधक जामवंत शर्मा का चप्पल मिला। बेटी और पत्नी का दावा है कि यह शव उनके परिजन का है।
शव को जलता देख गांव में हड़कंप मच गया लोगो ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर सीओ सदर सत्येन्द्र भूषण, एसओ वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी, एसओ रुधौली विजय कुमार दूबे, चौकी प्रभारी मनौरी, चौकी प्रभारी विशुनपुरवा, फोरंसिक टीम पहुंची और जांच पड़ताल की।
ASP ओपी सिंह ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, प्रबंधक सुबह लगभग पांच बजे अपने घर से बाहर निकले थे और उनका शव विद्यालय के खंडहर में मिला। मौके से एक एटीएम कार्ड और चप्पल भी बरामद हुआ है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।