बस्ती

यूपी में दर्दनाक हादसा…नहाने के दौरान नदी की तेज धार में डूबे दो किशोर, घंटों बाद नदी में तैरती मिली लाश

बस्ती जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है, जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में कुआनो नदी में गुरुवार शाम नहाने गए दो किशोर डूब गए, रेस्क्यू ऑपरेशन के घंटों बाद नदी में तैरती मिला दोनों के शव

less than 1 minute read
Jun 19, 2025
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, बस्ती में दर्दनाक हादसा, नदी की तेज धार में डूबे दो किशोर

बस्ती जिले में एक दर्दनाक घटना हुई है, यहां दो किशोर नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के महसों बाजार से कुछ दूर स्थित निबवां घाट पर नहाने गए पांच किशोर डूबने लगे। उनमें से तीन किसी तरह बाहर निकल आए मगर दो लापता हो गए, दो किशोरों के डूबने की खबर फैलते ही भारी जनता इकठ्ठा हो गई, सूचना मिलते ही एसडीएम सदर, सीओ सिटी, सीओ रुधौली भारी फोर्स के साथ पहुंचे, गोताखोरों से तलाश कराई। काफी देर बाद दोनों किशोरों के शव नदी में तैरता मिले।

भीषण गर्मी में नहाने गए दो किशोर तेज धार में डूबे, परिजनों में कोहराम

जानकारी के मुताबिक महसों पश्चिम टोला के कुछ बच्चे कुआनों नदी के निबवां घाट पर गुरुवार दोपहर एक बजे के लगभग नहाने गए थे। उनमें दुबौलिया थानाक्षेत्र के लक्षमणपुर निवासी अमित, महसों पश्चिम टोला निवासी प्रिंस के अलावा तीन अन्य बच्चे भी शामिल थे। नहाने के दौरान अचानक अमित और प्रिंस पानी में डूबने लगे। दोनों किशोरों को डूबता देख साथ में आए तीनों बच्चे सड़क पर आकर शोर मचाने लगे। बच्चों के डूबने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।एसपी अभिनंदन ने बताया कि पांच बच्चे नदी में नहाने गए थे, जिनमें से दो गहरे पानी में चले गए और डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। जब तक दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Updated on:
19 Jun 2025 10:39 pm
Published on:
19 Jun 2025 10:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर