Amla Effects On Hair: आंवला बालों की देखभाल के लिए फायदेमंद होते है, लेकिन अगर इसे सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए तो इसके साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
Amla Effects On Hair: आंवला बालों की देखभाल के लिए सबसे असरदार प्राकृतिक उपायों में से एक होता है। यह बालों को मजबूत, घना और चमकदार बनाने में मदद करता है। लेकिन अगर इसे सही तरीके से न लगाया जाए तो यह फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है। कई बार लोग बिना जानकारी के आंवला पाउडर या जूस का इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे बालों और स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप भी आंवला लगाने की सोच रहे हैं तो इन 4 बातों का खास ध्यान रखें।
आंवला में प्राकृतिक एसिड मौजूद होता है, जो स्कैल्प को ज्यादा ड्राई बना सकता है। खासकर अगर आपकी स्किन पहले से ही रूखी है तो आंवला लगाने से खुजली और पपड़ी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसे लगाने आप बालों में पहले दही, एलोवेरा जेल या नारियल तेल मिलाकर लगा लें, ताकि स्कैल्प को नमी मिलती रहे।
हम सभी जानते हैं कि हर किसी की त्वचा आंवला के लिए अनुकूल नहीं होती। कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है, जिससे स्कैल्प में जलन, खुजली या छोटे-छोटे दाने हो सकते हैं। इससे बचने के लिए पैच टेस्ट जरूर करवा लें। इसके लिए थोड़ा सा आंवला पेस्ट हाथ पर लगाएं और 24 घंटे तक देखें। अगर कोई रिएक्शन नहीं होता है तभी इसे बालों में लगाएं।
अगर आपके बाल पहले से ही ड्राई और फ्रीजी हैं तो सिर्फ आंवला लगाने से यह समस्या और बढ़ सकती है। आंवला में मौजूद टैनिन बालों की नमी को कम कर सकता है, जिससे बाल ज्यादा रूखे और बेजान दिख सकते हैं। इससे बचने के लिए आंवला पाउडर में नारियल तेल, शहद या दही मिलाकर लगाएं। इससे बालों को पोषण मिलेगा और वे सॉफ्ट रहेंगे।
आंवला का लगातार इस्तेमाल बालों के नेचुरल कलर को हल्का कर सकता है। यह खासकर तब होता है जब आंवला को लंबे समय तक बालों में छोड़ दिया जाता है। अगर आप नहीं चाहते कि आपके बालों का रंग बदले तो इसे हफ्ते में 1-2 बार से ज्यादा न लगाएं और 30-40 मिनट से ज्यादा बालों में न रखें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आंवला आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
1. आंवला पाउडर को हमेशा किसी मॉइश्चराइजिंग चीज जैस- दही, एलोवेरा जेल, नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाएं।
2. स्कैल्प सेंसिटिव है तो पहले पैच टेस्ट जरूर करवा लें।
3. आंवला लगाने के बाद इसे ज्यादा देर तक बालों में लगाएं न छोड़ें।
डिसक्लेमर:इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।