Hacks For Bouncy Hair: बालों को तुरंत घना दिखाने और बाउंसी लुक देने के लिए उन्हें उल्टी तरफ से कंघी करना एक अच्छा उपाय हो सकता है। आमतौर पर हम सभी बालों को आगे की तरफ से ही कंघी करते हैं।
नई दिल्ली। Hacks For Bouncy Hair: आजकल बालों के टूटने-झड़ने की समस्या आम हो गई है। और जब बाल पतले हो जाते हैं, तो उनके साथ सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि आप उनमें आसानी से अपनी पसंद की हेयर स्टाइल नहीं बना पाते हैं। साथ ही जब बाल पतले हो जाते हैं, तो उनका बाउंस भी खत्म हो जाता है। जिसके कारण ऐसे बाल काफी चिपके-चिपके लगते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी हेयर ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जो आपके पतले बालों को इंसटैंट बाउंसी लुक दे सकती हैं। तो आइए जानते हैं उन आसान हैक्स के बारे में जो आपके बालों को पल भर में घना दिखा सकते हैं...