
Shea butter for frizzy hair|फोटो सोर्स – Patrika.com
Shea Butter for Hair: सर्दियों में ठंडी हवा और कम नमी के कारण बाल जल्दी रूखे, बेजान और फ्रिज़ी हो जाते हैं। ऐसे में महंगे हेयर प्रोडक्ट्स भी कई बार असर नहीं दिखा पाते। शीया बटर एक नेचुरल इंग्रेडिएंट है, जो बालों को गहराई से पोषण देकर उनकी खोई हुई नमी वापस लाने में मदद करता है। यही वजह है कि सर्दियों में रूखे बालों को सॉफ्ट, स्मूद और शाइनी बनाने के लिए शीया बटर को एक बेहतरीन समाधान माना जाता है।
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो न सिर्फ बालों की सेहत बिगाड़ती है बल्कि आत्मविश्वास भी कम कर देती है। शिया बटर में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और सूदिंग गुण स्कैल्प को शांत करने में मदद करते हैं। यह स्कैल्प की गहराई से सफाई करता है और रूखापन कम करता है, जिससे डैंड्रफ धीरे-धीरे कम होने लगता है।
कमजोर जड़ों और रूखेपन की वजह से बाल तेजी से टूटने लगते हैं। शिया बटर में पाए जाने वाले फैटी एसिड और नेचुरल ऑयल्स बालों को मजबूती देने का काम करते हैं। यह हेयर फॉलिकल्स को पोषण देकर बालों को अंदर से मजबूत बनाता है।नियमित इस्तेमाल से बालों का टूटना काफी हद तक कम हो सकता है, हालांकि यह जेनेटिक हेयर लॉस का इलाज नहीं है।
अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई रहते हैं, तो शिया बटर आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। यह बालों में नमी को लॉक करता है और उन्हें सॉफ्ट व स्मूद बनाता है।
ड्राय स्कैल्प, डैंड्रफ या हल्के इंफेक्शन के कारण स्कैल्प में खुजली और जलन हो सकती है। शिया बटर के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प को आराम पहुंचाते हैं और जलन कम करते हैं।हल्के हाथों से बालों की जड़ों में लगाने से स्कैल्प को ठंडक और सुकून मिलता है।
आजकल बालों का झड़ना लगभग हर दूसरे व्यक्ति की परेशानी बन चुका है। शिया बटर अपने हीलिंग और पोषण देने वाले गुणों की वजह से बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और हेयर फॉल को कंट्रोल करने में मदद करता है। नियमित मसाज से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बालों की ग्रोथ को सपोर्ट मिलता है।
अगर आपके बाल हीट स्टाइलिंग, कलर या प्रदूषण की वजह से डैमेज हो चुके हैं, तो शिया बटर उन्हें रिपेयर करने में मदद कर सकता है। इसमें मौजूद विटामिन A और विटामिन E बालों को दोबारा हेल्दी बनाने में सहायक होते हैं।
शीया बटर को बालों में लगाने से पहले थोड़ा सा बटर हथेलियों में लेकर रगड़ें ताकि वह पिघल जाए। अब इसे बालों की लंबाई और खासकर रूखे सिरों पर हल्के हाथों से लगाएं। बहुत ज्यादा मात्रा न लें, वरना बाल चिपचिपे लग सकते हैं। आप चाहें तो इसे रात में लगाकर सुबह माइल्ड शैम्पू से धो लें या फिर थोड़ी सी मात्रा को लीव-इन कंडीशनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नियमित उपयोग से बाल सॉफ्ट, स्मूद और नेचुरली शाइनी बनते हैं।
Published on:
06 Jan 2026 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
