10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Coconut Oil Hair Mask: सर्दियों में रूखे बालों को रेशमी बनाएंगे नारियल तेल के ये DIY हेयर मास्क

Coconut Oil Hair Mask: सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा और कम नमी की वजह से बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में महंगे प्रोडक्ट्स की बजाय घर पर मौजूद नारियल तेल से बने DIY हेयर मास्क बालों को फिर से मुलायम, मजबूत और चमकदार बना सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jan 09, 2026

Natural Hair Care Remedies, Hair Growth & Strength, Coconut Oil Benefits for Hair,

Damage Repair Hair Mask|फोटो सोर्स – Chatgpt

Coconut Oil Hair Mask: सर्दियों में ठंडी हवा और कम नमी के कारण बाल रूखे, बेजान और उलझे हुए नजर आने लगते हैं। ऐसे में नारियल तेल से बने DIY हेयर मास्क बालों के लिए किसी नेचुरल ट्रीटमेंट से कम नहीं होते। ये मास्क बालों को गहराई से पोषण देते हैं, ड्रायनेस कम करते हैं और उन्हें फिर से मुलायम व रेशमी बनाने में मदद करते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हें घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है और नियमित इस्तेमाल से बालों में साफ़ फर्क नजर आने लगता है।

Coconut Oil In Winter: नारियल तेल में कौन-से पोषक तत्व होते हैं?

नारियल तेल में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। इसमें मौजूद फैटी एसिड्स, खासकर लॉरिक एसिड, बालों के अंदर मौजूद प्राकृतिक प्रोटीन को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं, जिससे बाल मजबूत बनते हैं और उनका टूटना कम होता है। इसके अलावा विटामिन E बालों को गहराई से पोषण देता है और उन्हें प्राकृतिक चमक देता है। वहीं, नारियल तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को डैमेज और फ्री रेडिकल्स के असर से बचाने में मदद करते हैं, जिससे बाल लंबे समय तक हेल्दी और रेशमी बने रहते हैं।

नारियल तेल और अंडा हेयर मास्क

अगर आपके बाल कमजोर हो गए हैं या ज्यादा टूट रहे हैं, तो यह मास्क बेहद फायदेमंद है। एक अंडे को अच्छी तरह फेंट लें और उसमें 2 टेबलस्पून नारियल तेल मिलाएं। इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं। अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूती देता है, जबकि नारियल तेल उन्हें नमी प्रदान करता है। 20–30 मिनट बाद हल्के शैंपू से धो लें। नियमित इस्तेमाल से बाल मजबूत होते हैं और नई ग्रोथ में भी मदद मिलती है।

नारियल तेल और आंवला पाउडर मास्क


हेयर फॉल और समय से पहले सफेद होते बालों से परेशान हैं, तो आंवला और नारियल तेल का यह मास्क आपके काम आ सकता है। 1 टेबलस्पून आंवला पाउडर में 2 टेबलस्पून नारियल तेल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगाएं। आंवला विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है और उनकी प्राकृतिक रंगत बनाए रखने में मदद करता है।

नारियल तेल और एलोवेरा जेल मास्क

डैंड्रफ और खुजली की समस्या सर्दियों में आम हो जाती है। ऐसे में एलोवेरा और नारियल तेल का संयोजन बेहद राहत देने वाला होता है। 2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल में 1 टेबलस्पून नारियल तेल मिलाएं और हल्के हाथों से स्कैल्प पर मसाज करें। यह मास्क स्कैल्प को ठंडक देता है, रूसी कम करता है और बालों को अंदर से हाइड्रेट करता है। 25 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।