Road project in Rajasthan : अजमेर संसदीय क्षेत्र को तीन महत्वपूर्ण सडक़ परियोजनाओं को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान की है।
मदनगंज-किशनगढ़। अजमेर संसदीय क्षेत्र को तीन महत्वपूर्ण सडक़ परियोजनाओं को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान की है। इनके तहत कुल 99.01 करोड़ की लागत से ग्रामीण मार्गों का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण कार्य होगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री व सांसद भागीरथ चौधरी को लिखे पत्र में इसकी पुष्टि की गई है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अजमेर संसदीय क्षेत्र की तीन सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है।
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री चौधरी ने बताया कि इस स्वीकृति से आने वाले वर्षों में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।