बेमेतरा

CG Accident: अंधेरे में बैठे भैंस से टकराकर गिरा, 16 वर्षीय नाबालिग की मौत

CG Accident: सड़क किनारे अंधेरे में बैठे भैंस से टकरा जाने से ग्राम कोदवा निवासी पुनीत दास बारले पिता कुशाल बारले 16 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
May 08, 2025

CG Accident: मंगलवार की मध्यरात्रि करीब 1 बजे दुर्ग रोड सेवा सहकारी केंद्रीय बैंक के ठीक सामने मोटरसाइकिल में तीन लोग सवार होकर धमधा से कोदवा जा रहे थे। तभी सड़क किनारे अंधेरे में बैठे भैंस से टकरा जाने से ग्राम कोदवा निवासी पुनीत दास बारले पिता कुशाल बारले 16 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं अन्य दो लोग आशीष वर्मा, अजय यादव घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची देवकर पुलिस की टीम ने स्थानीय पत्रकारों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा भेजा। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखा गया जिसका सुबह पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया।

वही दूसरी घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे देवकर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कुम्हीगुड़ा में ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे मोटरसाइकिल में सवार पति-पत्नी संतोष सिन्हा व ठगिया बाई सिन्हा ग्राम रेवे थाना बेरला निवासी अपनी बेटी मोगरा सिन्हा के घर धमधा जा रही थी। तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। जिससे पत्नी ठगिया बाई सिन्हा 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं घायल पति संतोष सिन्हा को बाएं पैर और सीने में चोट आई जिसे उपचार के लिए परिजन निजी अस्पताल धमधा ले गए जिनका उपचार जारी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची देवकर पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए साजा भेजा। पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया आगे की विवेचना जारी है। संबंधित प्रकरण पर पुलिस ने मर्ग कम शुरू कर दिया है।

Published on:
08 May 2025 03:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर