CG Liquor Shop: ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा कि पूरे छग प्रदेश में 67 नई शराब की दुकान खोला जाना है, जिसके लिए स्थान का चयन किया गया है।
CG Liquor Shop: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में ग्राम खण्डसरा में प्रस्तावित शासकीय शराब दुकान खोले जाने का ग्रामीणों ने विरोध जताया है। सोमवार-मंगलवार को भारी संख्या में ग्राम खंडसारा समेत आसपास के गांव के लोगों ने विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध दर्ज कराया है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा कि पूरे छग प्रदेश में 67 नई शराब की दुकान खोला जाना है, जिसके लिए स्थान का चयन किया गया है।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 चंदनु के ग्राम खण्डसरा में भी नया शराब दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। इसे देखते हुए क्षेत्र की समस्त महिलाओं ने नया शराब दुकान खोलने का विरोध किया है। महिलाओं ने बताया कि शराब दुकान खोलने से आम जनता के साथ ही बच्चों पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा तथा घर परिवार को तोड़ने से कोई नहीं रोक सकता।
इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल ग्राम खण्डसरा में खोले जाने की अनुमति को निरस्त करने की मांग की है। गांव का नेतृत्व कर रहे जिला पंचायत सदस्य शशि प्रभा गायकवाड़ व जिला पंचायत सदस्य बालकुमारी ने ध्रुव ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष ग्राम में शराब दुकान खोले जाने से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी मौखिक तौर पर दी गई।