CG Fraud News: बेमेतरा से एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ऑडिट के दौरान खाते से 9 लाख से अधिक की राशि का घपला किया गया।
CG Fraud News: बैंक में फर्जी तरीके से राशि आहरित करने वाले बैंक कर्मी को गिरफ्तार किया है। ऑडिट के दौरान पता चला कि दो महीने में बैंक से 9,50,000 की राशि धोखाधड़ी कर निकाला गया है। आईडीबीआई बैंक भिलाई के उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख विकास भारती की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा सिटी कोतवाली में विकास भरती आईडीबीआई बैंक भिलाई उप महा प्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख ने अपने पदस्थापना के दौरान आडिट कराया तब पता चला कि 25.10.2018 से 18.12.2018 तक तात्कालिक सहायक प्रबंधक आईडीबीआई बैंक शाखा बेमेतरा ललित कुमार डेहरी ने विभिन्न किसानों के केसीसी खातों से बिना कोई खाता धारक के जानकारी, बिना कोई चेक व बिना आहरण फार्म भरे 9,50,000 रुपए की राशि का आहरण कर धोखाधड़ी कर बैंक से अमानत में यानत किया गया है।
थाना सिटी कोतवाली प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू एवं थाना स्टाफ को अपराध विवेचना कार्यवाही में लगाया गया। प्रकरण में विवेचना कार्यवाही के दौरान आरोपी ललित कुमार डेहरी साकिन तालपटिया थाना व जिला झारसुगुड़ा उड़ीसा हाल हाउस नं. 63 थाना सिटी कोतवाली कालोनी न्यू चंगोराभांठा रायपुर थाना डीडी नगर जिला रायपुर से पूछताछ करने पर पता चला कि अपने स्वयं के आईडी से बिना कोई वाउचर एवं बिना विड्राल फार्म के एवं किसानों के केसीसी खातो से बैंक से कुल 9,50,000 रुपए आहरण किया गया।
CG Fraud News: इनके के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि ईतवारी डेहरे, सउनि जितेर्न्य कश्यप, आरक्षक राहुल यादव, शिव सेन, रामगोपाल निषाद एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।
छत्तीसगढ़ के साथ ही देशभर में पिछले कुछ सालों में साइबर अपराध के प्रकरण तेजी के साथ बढ़े हैं। शुरुआत में झारखंड के जामताडा़ जिले में ठगी करने वाला गिरोह चल रहा था। यहां पढ़ें पूरी खबर…
प्रदेश में इन दिनों लगातार ऑनलाइन ठग हो रहे हैं। इस बार तो चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें गूगूल से नंबर निकालकर लाखों रुपए की ठगी की गई। यहां पढ़ें पूरी खबर…