बेमेतरा

CG News: डाकघर के पोस्ट मास्टर पर 50 लाख से अधिक गबन का आरोप, कई पासबुक लेकर फरार, जांच में जुटी पुलिस

CG News: पोस्ट मास्टर पास बुक में राशि जमा होने की एंट्री दिखाकर ऑनलाइन जमा नहीं ग्रामीणों ने 50 लाख से अधिक गबन का आरोप लगाया है।

2 min read

CG News: विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बीजाभाट में गांव के पोस्ट मास्टर संजू ठाकुर पर खाता धारकों के खाते में हेरफेर कर लाखों रुपए गबन करने का आरोप लगा है। इसमें ग्रामीणों ने बताया कि पोस्ट मास्टर 50 लाख रुपए से अधिक गबन कर गांव से फरार है।

मामला उजागर होने के बाद कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण सिटी कोतवाली बेमेतरा पहुंचे। यहां उन्होंने ज्ञापन सौंपकर पैसा वापस दिलाने व पोस्टमास्टर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पोस्टमास्टर संजू ठाकुर द्वारा हितग्राहियो से रुपए लेकर पासबुक में एंट्री दिखाकर प्रधान डाकघर कार्यालय में राशि जमा नहीं कराई।

CG News: खाता धारकों की राशि को ऑनलाइन जमा नहीं कर की गई गड़बड़ी

उप डाकघर के पोस्टमास्टर संजू ठाकुर एवं उनके द्वारा रखा गया सहायक लोकेश सिन्हा जो बीजाभाट का निवासी है। जिसे पोस्ट मास्टर के काली करतूतों की पूरी जानकारी है। पोस्ट मास्टर द्वारा ग्रामीणों के सभी प्रकार के पासबुक जैसे बचत खाता, आवर्ती खाता, सऊदी खाता सुकन्या जमा आदि खाता से राशि का गबन किया गया है।

पोस्ट मास्टर द्वारा ग्राहकों से रुपए लेकर पासबुक एंट्री दिखाया जाता है और प्रधान डाकघर में ऑनलाइन रुपए जमा नहीं करता। खाता धारकों के पास बुक खुद रख लेता है और पासबुक मांगने पर जमा दिखा कर वापस लौटा देता था। विड्रोल फॉर्म में हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लेता था। ग्रामीणों के अनुसार पोस्ट मास्टर 50 लाख रुपए से अधिक का गबन कर फरार चल रहा है।

पोस्टमास्टर 250 अधिक ग्रामीणों का पासबुक लेकर फरार

CG News: ग्रामीण त्रिवेणी देवांगन 50 हजार, गोवर्धन साहू ढाई लाख, नेतराम देवांगन डेढ़ लाख, सावित्री देवांगन 90 हजार रजनी यादव 2 लाख, दुकालहीन भाई 50 हजार, राधाबाई 17 हजार, सरोज साहू एक लाख, जगदीश सिन्हा 2 लाख छबिलाल देवांगन 60 हजार समेत सैकड़ो ग्रामीणों के बैंक खाते से 50 लाख रुपए से अधिक जमा न गबन कर ली गई।

जानकारी के अनुसार बीजाभाट उप डाकघर में लेनदेन के लिए आसपास की लगभग दर्जन गांव आश्रित है। अमोरा जेवरी, बीजाभाट, फरी, बहिंगा, बहेरघट, बावन लाख, आदि शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि इन गांवों के 250 से अधिक खाता धारकों के पासबुक लेकर पोस्टमास्टर फरार है।

Updated on:
09 Oct 2024 03:11 pm
Published on:
09 Oct 2024 03:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर