बेमेतरा

CG Panchayat Election: मतदान केंद्र के बाहर पैसा बांटने को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

CG Panchayat Election: मतदान केन्द्र के बाहर वोटरों को पैसा बांटने का मामला नवागढ़ से सामने आया है। इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसे रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा..

2 min read

CG Panchayat Election: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच बेमेतरा के नवागढ़ ब्लॉक के गांव मुनुंद मतदान केंद्र के सामने ही वोटरों को पैसा बांटने को लेकर बवाल हो गया। इसे लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस को मजबूरन लाठी चार्ज करना पड़ा।

CG Panchayat Election: विवाद के चलते प्रभावित रहा मतदान

सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओपी, थाना प्रभारी पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। विवाद के चलते कुछ घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। हालांकि अंदर में मौजूद लोग बारी-बारी से वोट डाल रहे थे। बता दें कि प्रदेश के 43 ब्लॉकों के ग्राम पंचायत में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं।

वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह

पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी शांतिपूर्ण मतदान जारी है। वहीं लगभग सभी केंद्रों में वोटरों की लंबी-लंबी लाइन है। इधर कवर्धा, धमतरी, दुर्ग, खैरागढ़, राजनांदगांव के दूरस्त वनांचल गांवों में वोटिंग को लेकर महिलाएं, पुरुषों और बुजुर्ग में उत्साह है। सुबह 7 बजे से ही बूथों में भीड़ है। बता दें कि वोटिंग का समय 3 बजे तक निर्धारित है। वहीं परिणाम जल्द ही सामने आ जाएंगे।

Published on:
20 Feb 2025 02:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर