CG News: नोडल अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। जिले में शिक्षा के अधिकार के तहत चयनित हितग्राहियों के दस्तावेजों की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है।
CG News: कूटरचना कर गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने के बाद अपनी बेटी को आरटीई के तहत दाखिला कराने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के क्लर्क प्रवीण सिंह राजपूत को निलंबित किया गया है।
वहीं नोडल अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। जिले में शिक्षा के अधिकार के तहत चयनित हितग्राहियों के दस्तावेजों की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है।
इस मामले में आशुतोष पांडेय वार्ड 5 बेमेतरा ने शिकायत करते हुए दस्तावेज प्रस्तुत किया था। जिसमें कर्मचारी प्रवीण सिंह राजपूत द्वारा रचना राजपूत के नाम पर उसे अग्रसेन वार्ड निवासी बताकर अंत्योदय कार्ड बनवाया। फिर छात्रा शैलश्री सिंह को एलंस पब्लिक स्कूल बेमेतरा में शिक्षा सत्र 2024-25 में आरटीई के तहत प्रवेश दिलाया गया था।